advertisement
अगर आप गर्मी आने से पहले एसी, फ्रीज खरीदना चाहते थे, या नए साल में टीवी, मोबाइल खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो अब आपको इन प्रोडक्टस के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. क्योंकि एक फरवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया जिसमें उन्होंने कई ऐलान किए.
बता दें कि जरूरत की इलेक्ट्रॉनिक आइटम में लगने वाले पार्टस की कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. इसका मतलब ये हुआ कि मोबाइल, एलईडी लाइट, एसी, फ्रीज जैसे सामान महंगे हो जाएंगे और इसका असर अब आपके जेप पर पड़ने वाला है.
वित्त मंत्री ने सोमवार को पेश बजट में इम्पोर्टेड पार्ट्स पर सीमा शुल्क (Custom duty) बढ़ाए जाने की बात कही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोबाइल फोन के पार्ट्स और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5 फीसदी दी गई है.
कस्टम ड्यूटी से जुड़ी घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने कहा,
वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी में 400 छूटों के रिव्यू का एलान किया, जिसमें मोबाइल डिवाइस सेगमेंट पर छूट भी शामिल हैं.
बता दें कि सरकार ने सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम किया है तो वहीं कुछ ऑटो पार्ट्स पर 10 से लेकर 15 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है, जिससे गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)