Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट 2021: सीतारमण ने MSME के लिए किया 15700 करोड़ रुपये का ऐलान

बजट 2021: सीतारमण ने MSME के लिए किया 15700 करोड़ रुपये का ऐलान

MSME सेक्टर पर कोरोना वायरस महामारी का बुरा असर पड़ा है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
संसद में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 
i
संसद में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 
(फोटो: PIB)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट 2021 के भाषण के दौरान MSME सेक्टर को 15700 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया है.

सीतारमण ने कहा, “हमने इस बजट में MSME सेक्टर को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं. मैंने इस सेक्टर को पिछले साल के दोगुने से ज्यादा 15700 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं.”

MSME सेक्टर को 2020-21 के पिछले केंद्रीय बजट में 7572 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. बता दें कि COVID-19 महामारी ने वैसे तो सभी क्षेत्रों पर बुरा असर डाला है, लेकिन कहा जा रहा है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर ने महामारी का सबसे ज्यादा खामियाजा उठाया है.

महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से MSME सेक्टर में बड़े पैमाने पर आपूर्ति की कमी, श्रम की कमी और बकाया भुगतान न करने का सामना करना पड़ रहा है.

सरकार ने लॉकडाउन के कारण पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत MSMEs के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) की घोषणा की थी. शुरू में यह योजना अक्टूबर महीने तक वैध थी.

इसके बाद वित्त मंत्री सीतारमण ने बाद में ECLGS को नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया था और फिर इसे 21 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Feb 2021,12:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT