advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट 2021 के भाषण के दौरान MSME सेक्टर को 15700 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया है.
MSME सेक्टर को 2020-21 के पिछले केंद्रीय बजट में 7572 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. बता दें कि COVID-19 महामारी ने वैसे तो सभी क्षेत्रों पर बुरा असर डाला है, लेकिन कहा जा रहा है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर ने महामारी का सबसे ज्यादा खामियाजा उठाया है.
सरकार ने लॉकडाउन के कारण पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत MSMEs के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) की घोषणा की थी. शुरू में यह योजना अक्टूबर महीने तक वैध थी.
इसके बाद वित्त मंत्री सीतारमण ने बाद में ECLGS को नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया था और फिर इसे 21 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)