advertisement
नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने नकदी की कमी, आर्थिक क्षेत्र में सुस्ती और अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्राइवेट सेक्टर में निवेश में कमी हो रही है, पूरी फाइनेंशियल सिस्टम जोखिम में है. सरकार 'अभूतपूर्व समस्या' का सामना कर रही है.
राजीव कुमार का कहना है,
राजीव कुमार ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यम से लेकर खुद आरबीआई के गवर्नर शक्ति कान्त दास ने भी आर्थिक मंदी की ओर इशारा किया है. राजीव कुमार ने कहा,
राजीव कुमार यहीं नहीं रुके. उन्होंने बाजार में विश्वास की कमी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह केवल सरकार और निजी क्षेत्र के बीच विश्वास के बारे में नहीं है, लेकिन "निजी क्षेत्र के भीतर, कोई भी किसी और को उधार नहीं देना चाहता है. हर कोई नकदी पर बैठा है, लेकिन वे आगे नहीं बढ़ेंगे."
राजीव कुमार के मुताबिक नोटबंदी, जीएसटी और आईबीसी (दीवालिया कानून) के बाद हालात बदल गए हैं. पहले करीब 35 फीसदी कैश मौजूद होती थी, वो अब काफी कम हो गया है. इन सभी वजहों से स्थिति काफी जटिल हो गई है.
अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर राजीव कुमार ने कहा कि यह 2009-14 के दौरान बिना सोचे-समझे दिये गये कर्ज का नतीजा है. इससे 2014 के बाद नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) बढ़ी है. इस वजह से बैंकों की नया कर्ज देने की क्षमता कम हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)