advertisement
एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, "एसबीआई एटीएम में ट्रांजैक्शन के लिए हमारा ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल सिस्टम धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है. धोखाधड़ी से हमेशा आपकी रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."
SBI ग्राहक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
ग्राहक इस ओटीपी को एंटर कर एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे.
ओटीपी एक चार डिजिट की संख्या होगी जिससे एक बार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
ग्राहक कार्ड होल्डर्स को यह अनऑथराइज्ड एटीएम कैश विड्रॉल से बचाएगा.
बैंक की ये सर्विस 1 जनवरी 2020 से लागू हो गई है. एसबीआई का यें फीचर सिर्फ एसबीआई के एटीएम पर ही काम करेगा. दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर आपको ओटीपी की जरूरत नहीं होगी. एसबीआई की इस प्रोसेस से संबंधित किसी भी तरह की पूछताछ के लिए ग्राहक एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)