advertisement
पासपोर्ट (Passport) बनवाने वाले अब पुलिस वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार, 27 सितंबर को जानकारी दी है कि, पासपोर्ट आवेदक पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (Police Clearance Certificates - PCC) के लिए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 28 सितंबर, 2022 से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
पासपोर्ट लेने के लिए पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होता है और विदेश मंत्रालय पासपोर्ट जारी करता है. दरअसल कई बार स्थानीय पुलिस द्वारा पीसीसी जारी करने में काफी समय लग जाता है और इससे पासपोर्ट देने में देरी होती है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर मिलने जा रही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होने से न केवल विदेशों में नौकरी करने वाले भारतीय नागरिकों की मदद होगी, बल्कि पढ़ाई के लिए जाने वाले, लंबे समय के लिए विदेश में ठहरने वाले, एमिग्रेशन के लिए आवेदन करने वाले जैसे कई मामलों में लोगों को मदद मिल सकेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)