Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आखिर क्‍यों नहीं चल पा रहा है पेमेंट्स बैंक का जादू?

आखिर क्‍यों नहीं चल पा रहा है पेमेंट्स बैंक का जादू?

क्या पेमेंट्स बैंक को लेकर उत्साह खत्म हो चुका है?

विश्‍वनाथ नायर
बिजनेस
Published:
क्या पेमेंट्स बैंक को लेकर उत्साह खत्म हो चुका है?
i
क्या पेमेंट्स बैंक को लेकर उत्साह खत्म हो चुका है?
(फोटो: The Quint)

advertisement

देश में पहले पेमेंट्स बैंक के कामकाज शुरू करने के करीब साल भर बाद भी ये बैंक डिपॉजिटर्स को लुभा नहीं पाए हैं. इस वक्त चार पेमेंट्स बैंक चल रहे हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक.

इन सभी में 30 सितंबर तक सिर्फ 236.45 करोड़ रुपये के डिमांड डिपॉजिट थे. हमें ये जानकारी रिजर्व बैंक में दाखिल एक आरटीआई अर्जी के जरिए मिली है.

डिमांड डिपॉजिट वो फंड होते हैं, जो कस्टमर अपने सेविंग्स और करेंट अकाउंट्स में रखते हैं. पेमेंट्स बैंक के लिए डिमांड डिपॉजिट की अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये प्रति अकाउंट है और ये बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं कर सकते. पेमेंट्स बैंक को कर्ज देने की भी इजाजत नहीं है.

किस बैंक के पास कितना डिपॉजिट

डिमांड डिपॉजिट का एक बड़ा हिस्सा एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पास है. बैंक के पास 30 सितंबर तक 224.03 करोड़ रुपये के डिमांड डिपॉजिट थे. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने जनवरी 2017 में अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया था. जुलाई 2017 में शुरू हुए फिनो पेमेंट्स बैंक के पास 6.8 करोड़ रुपये और मई 2017 में शुरू हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास 3.25 करोड़ रुपये के डिमांड डिपॉजिट थे.

किस बैंक के पास कितना डिपॉजिट(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

एयरटेल पेमेंट्स बैंक 7.25 फीसदी ब्याज देता है जो भारत में डिमांड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की दर है 4.5-5.5 फीसदी, जबकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक 4 फीसदी ब्याज दे रहा है. हालांकि पेमेंट्स बैंक के आला अफसरों का मानना है कि सिर्फ डिपॉजिट की रकम को इन बैंकों की कामयाबी के लिए मुख्य कारण नहीं मानना चाहिए.

हम इस वक्त कस्टमर डिपॉजिट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हमारी मौजूदगी अब स्थापित हो चुकी है और कस्टमर ट्रांजेक्शंस धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. हम बिजनेस के इसी हिस्से पर अभी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. जैसे-जैसे पेमेंट बैंक बढ़ेंगे, डिपॉजिट भी आने लगेंगे.
<i>ऋषि गुप्ता, सीईओ, फिनो पेमेंट्स बैंक</i>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सविता गुप्ता के मुताबिक, उनके बैंक के आंकड़ों की तुलना दूसरों से नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वो अभी भी पायलट फेज में चल रहा है. गुप्ता ने कहा कि बड़े स्तर पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अगले चार महीनों में लॉन्च होगा, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उनकी रणनीति क्या होगी.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को इस साल जनवरी में अपना कामकाज शुरू करने के लिए लाइसेंस मिला था. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक 30 सितंबर तक ये सिर्फ 72 लाख रुपये का डिपॉजिट ही हासिल कर सका था. इस मामले में बात करने से पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इनकार कर दिया, वहीं एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया.

तो क्या पेमेंट्स बैंक को लेकर उत्साह खत्म हो चुका है?

आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक को देश में फाइनेंशियल इनक्लूजन और अलग-अलग बैंकिंग मॉडल को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया था. अगस्त 2015 में आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक के लिए 11 आवेदकों के लाइसेंस को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी. जबकि फरवरी 2015 में आरबीआई को 41 आवेदन मिले थे.

इसके बाद के महीनों में 11 आवेदकों में से तीन- चोलमंडलम डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज, दिलीप शांतिलाल संघवी और टेक महिंद्रा ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. ज्यादातर को लगा कि डिपॉजिट पर लगाई गई पाबंदियों (उनका निवेश अधिकतर सरकारी सिक्योरिटीज में ही किया जा सकता है) की वजह से ये बिजनेस फायदेमंद नहीं रहेगा.

बाकी 8 आवेदकों को आरबीआई के नियमों का पालन करते हुए 18 महीने में अंतिम लाइसेंस हासिल कर लेना था. इनमें से सिर्फ चार ही अब तक काम शुरू कर पाए हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले जियो पेमेंट्स बैंक ने रणनीति बदलते हुए अपने लॉन्च को टाल दिया है. हमने पहले खबर दी थी कि जियो अपने पेमेंट्स बैंक को अपने फीचर फोन के साथ ही लॉन्च करेगा ताकि दोनों प्रोडक्ट्स एक साथ बेचे जा सकें.

वोडाफोन पेमेंट्स बैंक और आदित्य बिड़ला पेमेंट्स बैंक भी अभी तक अपना कामकाज शुरू नहीं कर पाए हैं. सीएनबीसी टीवी18 को दिए एक इंटरव्यू में एनएसडीएल के एमडी और सीईओ जी. वी. नागेश्वर राव ने कहा था कि वो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अपना पेमेंट्स बैंक लॉन्च कर देंगे.

तो क्या डिपॉजिट जुटा पाने की अनिश्चितता और मुनाफे की चिंता की वजह से कंपनियां एहतियात बरत रही हैं? डेलॉयट इंडिया के पार्टनर कल्पेश मेहता ऐसा नहीं मानते.

पेमेंट्स बैंक के लिए कासा का कोई खास महत्व नहीं है क्योंकि उन्हें कर्ज देने की इजाजत नहीं है. वो सिर्फ सरकारी सिक्योरिटीज और दूसरे बैंक डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं और ब्याज दरों में अंतर से थोड़ा मार्जिन कमा सकते हैं. ये कंपनियां ट्रांजेक्शंस के जरिए इकट्ठा होने वाले डाटा का इस्तेमाल करेंगी और थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स बेचकर आय कमा सकती हैं.-
कल्पेश मेहता, पार्टनर, डेलॉयट इंडिया

पिछले हफ्ते ही पेटीएम ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर अपने यूजर्स को छोटी अवधि के डिजिटल क्रेडिट देने का ऐलान किया है. यूजर्स को उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर 20,000 रुपये तक का ब्याज-मुक्त कर्ज मिलेगा, जिसे उन्हें 45 दिनों के भीतर चुकाना होगा.

लेकिन क्या वॉलेट बिजनेस के जरिए कस्टमर ट्रांजेक्शन के डाटा नहीं जुटाए जा सकते हैं? मेहता के मुताबिक, पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस दरअसल वॉलेट बिजनेस का फॉर्मलाइजेशन है. जरूरी नहीं है कि कस्टमर डिपॉजिट से पैसे जुटाना कंपनियों की रणनीति का हिस्सा हो.

(स्रोत: ब्लूमबर्ग क्विंट)

ये भी पढ़ें-

अप्रैल तक देशभर में काम करने लगेगा इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT