Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm, AirTel या इंडिया पोस्ट: कौन सा पेमेंट बैंक चुनें?

Paytm, AirTel या इंडिया पोस्ट: कौन सा पेमेंट बैंक चुनें?

11 कंपनियों को लाइसेंस मिला था लेकिन अभी तक सिर्फ 3 पेमेंट बैंक वजूद में आया

द क्विंट
बिजनेस
Updated:
(फोटो: BloomBerg Quint)
i
(फोटो: BloomBerg Quint)
null

advertisement

मंगलवार को पेटीएम तीसरी ऐसी कंपनी बन गई जो अब पेमेंट बैंक चलाएगी. हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक के लिए स्वीकृति दी हुई है.

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा का लक्ष्य है कि पेटीएम डिजिटल वॉलेट इकोसिस्टम की मदद से और कई तरह की सेवाएं देकर इसे सफल बनाया जाए.

फॉरेस्टर रिसर्च के सीनियर एनलिस्ट सतीश मीना कहते हैं कि बगैर किसी प्लेटफॉर्म के एक पेमेंट बैंक को शुरू करना और फिर उसे चलाना काफी मुश्किल काम है. पेमेंट बैंक को चलाने के लिए कई तरह की सेवाएं देनी होती हैं, जैसे कि पेटीएम का इकोसिस्टम और सबसे जरूरी है फाइनेंस सर्विस. शायद यही वजह है कि बाकी खिलाड़ी पेमेंट बैंक के दंगल में उतरने से कतरा रहे हैं.

11 स्वीकृत एजेंसियों में से चोलामंडलम डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस, दिलिप सांघवी, सन फार्मा के प्रमोटर और टेक महिंद्रा ने पेमेंट बैंक से किनारा कर लिया है. आशंका जताई जा रही है कि बाकी प्लेयर्स भी या तो ये आइडिया ड्रॉप कर देंगे या फिर इसमें काफी देरी करेंगे.

एक पेमेंट बैंक सेविंग्स और चालू अकाउंट में 1 लाख रुपये तक का डिपॉजिट ले सकता है, डेबिट कार्ड और ऑनलाइन बैंकिंग जैसी सर्विस दे सकता है लेकिन एडवांस लोन और क्रेडिट कार्ड नहीं दे सकते.

आइए एक नजर डालते हैं पेमेंट बैंक आपको क्या ऑफर कर रहा है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 May 2017,10:37 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT