Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm: इस स्टार्टअप कंपनी में ऐसा क्या जो ऑफिस ब्वॉय तक बने लखपति

Paytm: इस स्टार्टअप कंपनी में ऐसा क्या जो ऑफिस ब्वॉय तक बने लखपति

देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी पेटीएम के 100 से ज्यादा पूर्व और वर्तमान कर्मचारी मालामाल हो गए हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
RBI ने पेटीएम को पेमेंट बैंक खोलने की भी मंजूरी दी है
i
RBI ने पेटीएम को पेमेंट बैंक खोलने की भी मंजूरी दी है
(फोटो: Twitter)

advertisement

देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी पेटीएम के 100 से ज्यादा पूर्व और वर्तमान कर्मचारी मालामाल हो गए हैं. ई-कॉम और ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम के शेयरों में पिछले कुछ सालों में तेजी देखने को मिली है. कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 बिलियन डॉलर हो गई है. ऐसे में 100 से ज्यादा कर्मचारी अपना Esop (employee stock ownership plan) बेचकर लखपति-करोड़पति बन बैठे हैं.

पेटीएम पेमेंट बैंक दुनिया के सबसे बड़ा डिजिटल बैंक बनने की तैयारी कर रहा है(फोटो: Twitter)

ऑफिस बॉय ने कमाए 20 लाख रुपये

पेटीएम के करीब 20-25 कर्मचारियों ने Esop के जरिए 6-7 करोड़ तक कमा लिए हैं. ( फोटो:द क्विंट )

लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम के करीब 20-25 कर्मचारियों ने Esop के जरिए 6-7 करोड़ तक कमा लिए हैं. कंपनी के कनाडा चीफ एग्जिक्यूटिव हरिंदर ठक्कर ने 40 करोड़ कमाए हैं, वहीं लखपतियों की बात करें तो कंपनी के ऑफिस ब्वॉय ने स्टॉक के जरिए 20 लाख हासिल किया है.

कंपनी ने बाकि कर्मचारियों का ब्योरा नहीं दिया है. कंपनी का कहना है कि ESOP पूल को सिर्फ टॉप या मिड लेवल कर्मचारियों के लिए ही नहीं ऑफिस ब्वॉय और सभी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को इसमें शामिल किया गया है.

बता दें कि मार्च, 2017 में रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम में अपनी करीब एक फीसदी हिस्सेदारी बेचकर ही 275 करोड़ रुपये हासिल किए थे. ये सौदा अनिल अंबानी की कंपनी ने अलीबाबा से किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3 बिलियन डॉलर का इजाफा

जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप से फंड हासिल करने के बाद पेटीएम के वैल्युएशन में तेजी देखी गई है. मार्च 2017 के मुकाबले कंपनी की फिलहाल मार्केट वैल्यू 3 बिलियन डॉलर ज्यादा हो गई है. इसी के साथ फ्लिपकार्ट के बाद पेटीएम देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.

पेटीएम का इतिहास

साल 2005 में शुरू हुई थी कंपनी(फोटो: पेटीएम)

साल 2005 में विजय शेखर शर्मा ने One97 Communications कंपनी की नींव रखी थी जो पेटीएम की बेस कंपनी है. नए-नए आइडियाज के दमपर पर पेटीएम लगातार नई ऊंचाईयों को छू रही है. हाल ही में विजय शेखर शर्मा को हुरुन रिच लिस्ट में देश के सबसे युवा अमीरों की कैटेगरी में दूसरा स्थान दिया गया था. 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद मोबाइल वॉलेट पेटीएम को भारी फायदा हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT