advertisement
पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से पूरा देश परेशान है. इस बीच हाल में उद्यमियों के ताकतवर संगठन CII के नए अध्यक्ष और टाटा स्टील के मैनेजिंग डॉयरेक्टर टी वी नरेंद्रन ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की ज्यादा कीमतों से उद्योगों को नुकसान हो रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नरेंद्रन ने कहा कि पिछले 3-4 सालों से सरकार पेट्रोल-डीजल पर कर बढ़ा रही है. अब राज्य और केंद्र सरकारों को आगे आकर इस देश के लोगों और उद्योगों को राहत पहुंचानी चाहिए. दोनों को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कटौती के जरिए संतुलन बनाना चाहिए. नरेंद्रन ने पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की भी मांग की है.
कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) एक गैर-सरकारी और अलाभकारी संगठन है. इसमें प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर से जुड़ी 9000 से ज्यादा कंपनिया मेंबर हैं. इनमें SMEs और MNCs शामिल हैं. CII का गठन 1885 में किया गया था.
यह प्रमुख मुद्दों पर उद्मियों को नेटवर्किंग और मत निर्माण के लिए मंच उपलब्ध करवाता है. 1 जून को टी वी नरेंद्रन इसके नए अध्यक्ष बने हैं. इससे पहले मशहूर उद्योगपति कोटक महिंद्रा संगठन के अध्यक्ष थे.
पढ़ें ये भी: डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, यूके में तीसरी वेव- 10 बड़ी बातें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)