Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US के हमले के बाद महंगा हुआ क्रूड,भारत में बढ़ सकते हैं तेल के दाम

US के हमले के बाद महंगा हुआ क्रूड,भारत में बढ़ सकते हैं तेल के दाम

ईरान और अमेरिकी के बीच तनाव चरम पर पहुंच सकता है इससे ग्लोबल तेल सप्लाई प्रभावित हो सकती है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
ईरानी जनरल पर अमेरिकी हमले के बाद ग्लोबल ऑयल सप्लाई पर पड़ सकता है असर 
i
ईरानी जनरल पर अमेरिकी हमले के बाद ग्लोबल ऑयल सप्लाई पर पड़ सकता है असर 
( प्रतीकात्मक फोटो : istock)

advertisement

अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी जनरल की मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं. ब्रेंट क्रूड के दाम लगभग 70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. वहीं एशियाई बाजार में भी इसमें इजाफा देखने को मिला. इस हमले के बाद खाड़ी में अशांति और बढ़ सकती है. लिहाजा तेल के दाम में और इजाफा हो सकता है. कच्चे तेल की कीमत में इजाफे के बाद भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर सीधा असर दिखा. कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई.

एशियाई बाजार में बढ़े क्रूड के दाम

शुक्रवार को एशियाई बजार में कच्चे तेल के दाम 1.31 फीसदी का इजाफा हो गया और यह 67.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. लंदन और न्यूयॉर्क में फ्यूचर्स सौदे के दाम 4 फीसदी तक बढ़ गए. पिछले साल सितंबर में सऊदी अरब के तेल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमले के बाद ग्लोबल ऑयल सप्लाई में पांच फीसदी की गिरावट आई थी.

हालांकि ईरानी जनरल पर इस हमले का किसी तेल प्लांट या प्रोडक्शन पर असर नहीं पड़ा है लेकिन इससे ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच सकता है. इस तनाव का असर तेल सप्लाई पर पड़ना तय है. कच्चे तेल के दाम में फौरी तेजी इसी का असर है.

भारत में भी महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

अगर कच्चे तेल के दाम में इजाफा होता है कि भारत में भी पेट्रोल-डीजल और महंगा हो सकता है. भारत में पेट्रोल -डीजल की महंगाई कम नहीं हुई है. चूंकि देश में ऑयल प्राइस ओपन मार्केट प्राइस से जुड़ चुके हैं. इसलिए किसी भी तेजी का असर यहां की कीमतों पर पड़ना तय है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल, अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी जनरल की मौत के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका ने हवाई हमला किया है, जिसमें ईरान कुद्स फोर्स के हेड जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है. इस हमले में इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया पोप्युलर मोबलाइलेशन फोर्सेज (PMF) के डिप्टी कमांडर अबू अल-मुहानदीस की भी मौत हुई है.मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेरिका के इस हमले में कुल 7 लोगों की मौत हुई है.
इस हमले को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है, ''राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की है, जिसमें ईरानी कद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jan 2020,11:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT