Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वित्तमंत्री जी, क्रूड 30% सस्ता तो पेट्रोल-डीजल सिर्फ10% क्यों?

वित्तमंत्री जी, क्रूड 30% सस्ता तो पेट्रोल-डीजल सिर्फ10% क्यों?

क्रूड के मुकाबले सस्ता क्यों नहीं हो रहा पेट्रोल-डीजल

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
null
null

advertisement

वित्तमंत्री जी से एक सवाल- एक महीने में क्रूड 30 परसेंट सस्ता हो गया है, तो पेट्रोल और डीजल के दाम सिर्फ 10 परसेंट ही कम हुए, ज्यादा क्यों नहीं?

मंगलवार की रात को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड के दाम 7 परसेंट गिर गए, फिर भी बुधवार की सुबह घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे भी कमी नहीं की गई.

सरकार दलील देती है कि पेट्रोल-डीजल के दाम सरकार नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है, फिर क्रूड सस्ता होने के बाद दाम कम क्यों नहीं किए जा रहे हैं?

क्रूड 75 डॉलर से घटकर 63 डॉलर

एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 84 रुपए लीटर से घटकर करीब 76 रुपए तक खिसके हैं] मतलब 8 रुपए प्रति लीटर की कमी. इसी तरह डीजल करीब 8 रुपए घटकर 71.27 रुपए तक आया है. अब इसी के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड के भाव देखें, तो ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर से अब ब्रेंट 63 डॉलर तक आ गया है.

वैसे पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिला 5 अक्टूबर से शुरू हुआ था. तब सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों ने मिलकर 2.5 रुपए लीटर दाम घटाए थे. इसमें एक्साइज ड्यूटी 1.5 रुपए प्रति लीटर की कमी शामिल है और सरकारी कंपनियों से 1 रुपए प्रति लीटर का बोझ उठाने को कहा गया था. 

रुपया भी सस्ता और क्रूड भी सस्ता

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम पर दो बातों का असर पड़ता है:

  • क्रूड के भाव
  • डॉलर के मुकाबले रुपया

रुपए के मोर्चे पर भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को राहत मिली है. लगातार डॉलर के मुकाबले 74 के आसपास चल रहा रुपया अब 72 के नीचे आ गया है.

सरकार ने भी उस वक्त महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए महंगे क्रूड के साथ-साथ रुपए की गिरावट को जिम्मेदार ठहराया था. इसका सीधा रिश्ता यही है कि क्रूड इंपोर्ट होता है और रुपये के कमजोर होने से क्रूड और महंगा हो जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेट्रोल से ज्यादा महंगा डीजल

डीजल कई राज्यों में पेट्रोल से महंगा हो गया है. 7 साल पहले इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था. तब दोनों के बीच 30 रुपए लीटर का फर्क था, जो घटते-घटते 5 रुपए से भी कम रह गया.

गुजरात, ओडिशा और पोर्ट ब्लेयर में तो डीजल ज्यादा महंगा हो गया है. पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा होने की वजह है कि कई राज्यों में डीजल में ज्यादा वैट है.

डीजल पर पेट्रोल से ज्यादा VAT वाले राज्य

गोवा में VAT

  • पेट्रोल -12.82%
  • डीजल -15.03%

गुजरात में VAT

  • डीजल पर 22.28%
  • पेट्रोल पर 22.19%

ओडिशा

  • डीजल पर 25.08%
  • पेट्रोल 24.63%

पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे तय होते हैं?

पेट्रोल और डीजल के दाम टेक्निकल तौर पर डीकंट्रोल हैं, यानी कंपनियों को दाम तय करने का अधिकार है. भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम रोज बदलते हैं. पेट्रोलियम कंपनियां क्रूड की 15 दिन की औसत कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए के भाव से दाम तय करती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Nov 2018,06:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT