Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, दिल्ली में इतना सस्ता हुआ

पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, दिल्ली में इतना सस्ता हुआ

कैसे और क्यों तेल के दाम हुए कम?

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
i
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
(फाइल फोटो :PTI)

advertisement

पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को लगातार सातवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. दिल्ली में पेट्रोल का भाव 2 रुपये 69 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है जबकि दिल्ली में डीजल की कीमत 2 रुपये 33 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. अब देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.29 रुपये और डीजल की कीमत 63.01 रुपये हो गई है.

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद से भारत में भी तेल के दाम में कमी देखने को मिल रही है. देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में एक रुपया प्रति लीटर से ज्यादा की गिरावट आई है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे जबकि चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी.

कैसे और क्यों तेल के दाम हुए कम?

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अचानक कच्चे तेल के दाम में 30 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके बाद भारतीय वायदा बाजार में कच्चा तेल 2,200 रुपये प्रति बैरल के नीचे आ गया. दरअसल, सऊदी अरब ने रूस से नाराज होकर तेल का भाव घटाने का फैसला किया है दिसके बाद से तेल के दाम में गिरावट आई है.

रूस की ओर से OPEC ( Organization of the Petroleum Exporting Countries) देशों के साथ तेल उत्पादन में कटौती पर सहमति नहीं बनी, जिसके बाद सऊदी अरब ने प्राइस वॉर छेड़ दिया है. सऊदी अरब ने कच्चे तेल की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा कर दी है.

बाजार के जानकार बताते हैं कि तेल के दाम में आई भारी गिरावट से भारत में उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से बड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम आने वाले दिनों में और घट सकते हैं.

16 जून 2019 से रोजाना बदलते हैं तेल के दाम

बता दें कि 16 जून, 2019 से पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से बदलती हैं, और ये बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Mar 2020,09:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT