advertisement
PM Shram Yogi Mandhan Yojana: केंद्र सरकार ने साल 2019 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरूआत की थी. इसमें देश के मजदूरों को सरकार की तरफ से हर महीने 3000 रुपये की पेंशन का प्रावधान है. अब तक इस सरकारी पेंशन योजना से 4666489 लोग जुड़ चुके हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरूषों के मुकाबले ज्यादा है. इस स्कीम के तहत आंशिक योगदान देने पर 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार या सालाना 36 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे है.
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए है, जिसमें दिहाड़ी मजदूर से लेकर मेड, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन और स्वीपर शामिल हैं. उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए और उसकी महीने की आय 15 हजार से कम हो. इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 1800 267 6888 टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं.
18 साल वाले कर्मचारी को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये जमा कराने होंगे.
29 साल वाले कर्मचारी को इस योजना सु जुड़ने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपये जमा कराने होंगे.
40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ने वाले कर्मचारी को हर महीने 200 रुपये का योगदान करना होगा.
इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.maandhan.in पर क्लिक करें.
आगे Click here to apply now पर क्लिक करें.
आगे एक पेज खुलेगा जिस पर क्लिक करें.
यहां Self Enrollment का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
यहां मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल्स जैसे ईमेल आईडी, आधार नंबर दर्ज करें.
इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें.
आपका फॉर्म फिल हो गया, अब इसे सब्मिट कर दें.
एक बार आपकी डिटेल सब्मिट होने के बाद हर माह के कांट्रीब्यूशन की जानकारी खुद मिल जाएगी.
इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)