advertisement
संकट में फंसे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक अब अपने खाते से दस हजार रुपये निकाल सकेंगे. पहले उन्हें छह महीने में 1000 रुपये ही निकालने की इजाजत थी. गुरुवार को आरबीआई ने कहा कि बैंक के अकाउंट होल्डरों को अब छह महीने में दस हजार रुपये निकालने की इजाजत होगी.
हालांकि अब भी बैंक कस्टमर्स की परेशानियां बरकरार है. बैंकों के बाहर भारी भीड़ लगी है.
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक (PMC) पर रिजर्व बैंक ने 6 महीने का बैन लगा दिया है पहले ग्राहकों को एक हजार रुपये से ज्यादा निकालने की इजाजत नहीं थी. लेकिन अब दस हजार रुपये निकालने की इजाजत दे दी गई है. साथ ही बैंक किसी ग्राहक को नया लोन भी जारी नहीं कर सकता है. आरबीआई ने ये पाबंदियां लगाने की कोई खास वजह नहीं बताई है, लेकिन मुंबई मिरर ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीएमसी बैंक पर पाबंदियां लगाने की वजह सिर्फ एक खाता है.
पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक में हजारों लोगों का पैसा फंसा हुआ है. रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से बैंक के लेन-देन पर बैन लगाए जाने के बाद लोग हैरान-परेशान हैं. इस बैंक में अपने पैसे जमा करने वाले ग्राहक समझ नहीं पा रहे हैं कि अब क्या करें. इसके अलावा बैंक अब किसी को भी फ्रेश लोन जारी नहीं कर सकता है.
रिजर्व बैंक के इस आदेश के बाद लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. कई लोगों ने बैंक में अपनी जमा पूंजी रखी है. जिसे वो समय-समय पर निकालकर अपने काम करते हैं. वहीं कई किसानों का पैसा भी बैंक में है. ऐसे में उन्हें अपने ही पैसों के लिए तरसना पड़ रहा है. सभी के मन में एक ही सवाल है कि कैसे अपनी जमा पूंजी को डूबने से बचाया जाए?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)