Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PMC बैंक से कैश निकासी की लिमिट बढ़ी, लेकिन परेशानी बरकरार

PMC बैंक से कैश निकासी की लिमिट बढ़ी, लेकिन परेशानी बरकरार

PMC को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई ने बैन लगा दिया है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
PMC को-ऑपरेटिव बैंक
i
PMC को-ऑपरेटिव बैंक
(फोटोः PTI)

advertisement

संकट में फंसे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक अब अपने खाते से दस हजार रुपये निकाल सकेंगे. पहले उन्हें छह महीने में 1000 रुपये ही निकालने की इजाजत थी. गुरुवार को आरबीआई ने कहा कि बैंक के अकाउंट होल्डरों को अब छह महीने में दस हजार रुपये निकालने की इजाजत होगी.

हालांकि अब भी बैंक कस्टमर्स की परेशानियां बरकरार है. बैंकों के बाहर भारी भीड़ लगी है.

पीएमसी बैंक पर आरबीआई का बैन

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक (PMC) पर रिजर्व बैंक ने 6 महीने का बैन लगा दिया है पहले ग्राहकों को एक हजार रुपये से ज्यादा निकालने की इजाजत नहीं थी. लेकिन अब दस हजार रुपये निकालने की इजाजत दे दी गई है. साथ ही बैंक किसी ग्राहक को नया लोन भी जारी नहीं कर सकता है. आरबीआई ने ये पाबंदियां लगाने की कोई खास वजह नहीं बताई है, लेकिन मुंबई मिरर ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीएमसी बैंक पर पाबंदियां लगाने की वजह सिर्फ एक खाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हजारों लोगों का पैसा फंसा हुआ है

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक में हजारों लोगों का पैसा फंसा हुआ है. रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से बैंक के लेन-देन पर बैन लगाए जाने के बाद लोग हैरान-परेशान हैं. इस बैंक में अपने पैसे जमा करने वाले ग्राहक समझ नहीं पा रहे हैं कि अब क्या करें. इसके अलावा बैंक अब किसी को भी फ्रेश लोन जारी नहीं कर सकता है.

रिजर्व बैंक के इस आदेश के बाद लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. कई लोगों ने बैंक में अपनी जमा पूंजी रखी है. जिसे वो समय-समय पर निकालकर अपने काम करते हैं. वहीं कई किसानों का पैसा भी बैंक में है. ऐसे में उन्हें अपने ही पैसों के लिए तरसना पड़ रहा है. सभी के मन में एक ही सवाल है कि कैसे अपनी जमा पूंजी को डूबने से बचाया जाए?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Sep 2019,04:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT