Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MSE के चेयरपर्सन बने प्रो. नागेश्वर राव, IIT से मैनेजमेंट तक लंबा अनुभव

MSE के चेयरपर्सन बने प्रो. नागेश्वर राव, IIT से मैनेजमेंट तक लंबा अनुभव

Professor Nageswara Rao, MSE में पिछले चार सालों से पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>MSE के अध्यक्ष बने प्रो नागेश्वर राव, IIT से मैनेजमेंट तक काम का अनुभव</p></div>
i

MSE के अध्यक्ष बने प्रो नागेश्वर राव, IIT से मैनेजमेंट तक काम का अनुभव

(फोटो: रिसर्चगेट डॉट नेट)

advertisement

प्रो. नागेश्वर राव स्टॉक एक्सचेंज कंपनी, 'मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड' (MSE) बोर्ड के चेयरपर्सन बन गए हैं. सिक्योरिटी एवं एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने भी नियुक्ति को मंजूरी दी है.

प्रो. नागेश्वर राव मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में पिछले चार साल से पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. वे पिछले 34 सालों से शैक्षणिक और उद्योग समेत कई क्षेत्रों में कार्यरत रहे हैं.

वित्त और अर्थशास्त्र में खास रुचि

फिलहाल प्रो. नागेश्वर राव आईआईटी बॉम्बे में शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर राव को इस पद के लिए चुनने के पीछे उनके अनुभव का बड़ा योगदान रहा है. प्रो. राव पूंजी बाजार, म्युचुअल फंड, निवेश बैंकिंग, कॉर्पोरेट से लेकर कॉरपोरेट प्रशासन तक कई विषयों पर वे शोध कर चुके हैं.

देश के कई बड़े संस्थानों में काम का अनुभव

प्रो. राव आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम इंदौर, आईआईएम कालीकट, नीटी मुंबई में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में काम कर चुके हैं. इसके अलावा, वे कई संस्थानों के बोर्ड सदस्य भी रहे हैं. इसमें IIT जम्मू, बैंकिंग, वित्त, इंडियन मर्चेंट चैंबर, मुंबई और बोर्ड ऑफ स्टडीज (इकनॉमिक्स) और एनएमआईएमएस विश्वविद्यालय, मुंबई आदि शामिल हैं.

प्रो. एसवीडी नागेश्वर राव ने क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज (REC) से बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की है, जो अब राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), वारंगल के रूप में जाना जाता है. उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद और वह आईआईएम-ए के फेलो हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रोफेसर राव की नियुक्ति पर प्रबंध निदेशक और सीईओ लतिका कुंडू ने कहा कि “प्रो. एसवीडी नागेश्वर राव ने एमएसई में जनहित निदेशक के रूप में शानदार काम किया है."

मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MSE) एक विनियमित स्टॉक एक्सचेंज है और फिलहाल करीब 1400 कंपनियां इसके साथ ट्रेडिंग के लिए जुड़ी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT