Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019YES बैंक: क्या राणा कपूर को DHFL से मिली 600 करोड़ की रिश्वत?

YES बैंक: क्या राणा कपूर को DHFL से मिली 600 करोड़ की रिश्वत?

ईडी राणा कपूर के 2000 करोड़ रुपये के निवेश और तमाम शेल कंपनियों की जांच कर रहा है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
ईडी राणा कपूर के 2000 करोड़ रुपये के निवेश की जांच कर रहा है
i
ईडी राणा कपूर के 2000 करोड़ रुपये के निवेश की जांच कर रहा है
(फोटो : @YES BANK)

advertisement

ईडी YES बैंक के फाउंडर और पूर्व एमडी राणा कपूर के 2000 करोड़ रुपये के निवेश, 44 महंगी पेंटिंग्स और दर्जनों शेल कंपनियों के बारे में पड़ताल कर रहा है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कपूर को गिरफ्तार किया है.

राणा कपूर के लंदन स्थित संपत्तियों के लिए पैसा कहां से आया?

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईडी ने कुछ ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनसे पता चलता है कि लंदन में भी राणा कपूर की कुछ संपत्तियां हैं. जांच एजेंसी इस बात का पता कर रही है कि उन्होंने इस संपत्ति को किस पैसे से खरीदा था.

ईडी ने YES बैंक से जुड़े मामले में शुक्रवार को उनके मुंबई स्थित घर पर छापे मारे थे. राणा, उनकी पत्नी और तीन बेटियों के खिलाफ 600 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी की जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि यह पैसा उन्हें उन्हीं की नियंत्रित एक कंपनी से मिला है, जिसका संबंध दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से है. यह कंपनी खुद घोटाले में फंसी है.

कपूर परिवार की कंपनी को रिश्वत की जांच

कपूर परिवार की कंपनी DoIT Urban Ventures (India) Pvt Ltd पर आरोप है कि इस कंपनी को उस दौरान फंड मिला था जब यस बैंक का डीएचएफएल में 3000 करोड़ का लोन एक्सपोजर था. डीएचएफएल के खिलाफ वित्तीय अनियमितता और फंड डायवर्जन के मामले में छानबीन चल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ईडी के सूत्रों ने बताया कि डीएचएफएल को दिए गए लोन के एनपीए में बदल जाने के बावजूद यस बैंक ने इसकी वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठाया. समझा जाता है कि इसके एवज में कपूर की कंपनी को 600 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.

सूत्रों के मुताबिक, राणा कपूर की पत्नी बिंदू कपूर और तीनों बेटियों- राखी कपूर, रोशनी कपूर और राधा कपूर के संबंध ऐसी कुछ कंपनियों से हैं, जिन्हें गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए. जांच के उनकी पत्नी के बैंक खाते भी जांच के दायरे में हैं. इनमें गड़बडियां मिली हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2020,04:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT