advertisement
ईडी YES बैंक के फाउंडर और पूर्व एमडी राणा कपूर के 2000 करोड़ रुपये के निवेश, 44 महंगी पेंटिंग्स और दर्जनों शेल कंपनियों के बारे में पड़ताल कर रहा है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कपूर को गिरफ्तार किया है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईडी ने कुछ ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनसे पता चलता है कि लंदन में भी राणा कपूर की कुछ संपत्तियां हैं. जांच एजेंसी इस बात का पता कर रही है कि उन्होंने इस संपत्ति को किस पैसे से खरीदा था.
ईडी ने YES बैंक से जुड़े मामले में शुक्रवार को उनके मुंबई स्थित घर पर छापे मारे थे. राणा, उनकी पत्नी और तीन बेटियों के खिलाफ 600 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी की जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि यह पैसा उन्हें उन्हीं की नियंत्रित एक कंपनी से मिला है, जिसका संबंध दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से है. यह कंपनी खुद घोटाले में फंसी है.
कपूर परिवार की कंपनी DoIT Urban Ventures (India) Pvt Ltd पर आरोप है कि इस कंपनी को उस दौरान फंड मिला था जब यस बैंक का डीएचएफएल में 3000 करोड़ का लोन एक्सपोजर था. डीएचएफएल के खिलाफ वित्तीय अनियमितता और फंड डायवर्जन के मामले में छानबीन चल रही है.
सूत्रों के मुताबिक, राणा कपूर की पत्नी बिंदू कपूर और तीनों बेटियों- राखी कपूर, रोशनी कपूर और राधा कपूर के संबंध ऐसी कुछ कंपनियों से हैं, जिन्हें गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए. जांच के उनकी पत्नी के बैंक खाते भी जांच के दायरे में हैं. इनमें गड़बडियां मिली हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)