advertisement
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और अर्थव्यवस्था पर इसके असर को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बयान दिया है. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि कोविड की मौजूदा लहर भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं करेगी और ग्रोथ की रफ्तार जारी रहेगी.
RBI गवर्नर ने कोरोना की वजह से देश में फिर से लॉकडाउन लगाने की संभावना से भी इनकार किया है.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का यह बयान उस वक्त आया है जब देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई राज्यों के शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के जरिए सख्ती बढ़ा दी गई है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है.
वहीं आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रिजर्व बैंक और बॉन्ड मार्केट के बीच कोई विवाद नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक यह सुनिश्चित करेगा कि रुपया स्थिर रहे.
वहीं सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण को लेकर रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि, इस संबंध में RBI की सरकार से बात जारी है.
(इनपुट: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)