Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 एक लाख रुपये निकालने की मिल सकती है मंजूरी : पूर्व एमडी, PMC बैंक

एक लाख रुपये निकालने की मिल सकती है मंजूरी : पूर्व एमडी, PMC बैंक

पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी ने कहा है कि आरबीआई चाहता तो मामले से बेहतर ढंग से निपट सकता था

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
PMC बैंक से पैसा निकालने के लिए ग्राहकों का हुजूम उमड़ पड़ा 
i
PMC बैंक से पैसा निकालने के लिए ग्राहकों का हुजूम उमड़ पड़ा 
(फोटो : PTI)

advertisement

संकट में फंसे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व एमडी के. जॉय थॉमस ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैंक में जो कुछ भी हुआ वह फर्जीवाड़ा नहीं बल्कि टेक्निकल मामला है. आरबीआई ने बैंक पर बैन लगा दिया. वह चाहता तो हालात से बेहतर तरीके से निपट सकता था. उन्होंने कहा कि आरबीआई बैंक से एक लाख रुपये तक निकालने की इजाजत दे सकता है.

गुरुवार को आरबीआई ने बैंक से छह महीने में दस हजार रुपये निकालने की इजाजत दे दी थी. इससे पहले डिपोजिटरों को एक हजार रुपये निकालने की इजाजत दी गई थी. शुक्रवार को बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा

आरबीआई हालात से बेहतर ढंग से निपट सकता था. जो कुछ हुआ वो फ्रॉड नहीं था. यह टेक्निकल मामला था और हम इससे आसानी से निपट सकते थे. डिपोजिटरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छह साल से एचडीआईएल को दिए गए कर्ज की रिपोर्टिंग नहीं हुई थी

थॉमस ने कहा कि पोर्टफोलियो की क्लासिफिकेशन की वजह से पिछले छह साल में पीएमसी बैंक की ओर से दिए गए कर्ज की रिपोर्टिंग ही नहीं हुई. पिछले दिनों जो हालात बने उससे अच्छी तरह से निपटा जा सकता था.थॉमस ने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त एसेट और सिक्योरिटीज हैं. थॉमस ने इस मामले के केंद्र में रही कंपनी एचडीआईएल का भी नाम लिया. उन्होंने कहा एचडीआईएल को छह साल में 2500 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यह कंपनी बैंक के साथ 1989-90 से ही कारोबार कर रही है. पिछले छह साल से यह कंपनी कर्ज नहीं चुका पा रही थी.

पिछले दिनों पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस को सस्पेंड कर दिया गया था. पीएमसी बैंक को 2,500 करोड़ रुपये न चुकाने वाले एचडीआईएल को एक महीने पर फिर से लोन जारी कर दिया था. इस मामले के खुलासे के बाद आरबीआई ने पीएमसी बैंक से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाया था. पिछले दिनों आरबीआई के प्रतिबंध से इसके ग्राहकों में अफरातफरी फैल गई थी. बैंक ने पहले उन्हें 1000 रुपये निकालने की इजाजत दी थी. लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 10 हजार रुपये कर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Sep 2019,08:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT