Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिलायंस मुफ्त में देगा Jio 4G फोन, AGM में अंबानी ने किए ये ऐलान

रिलायंस मुफ्त में देगा Jio 4G फोन, AGM में अंबानी ने किए ये ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज एजीएम में मुकेश अंबानी ने कंपनी के काम काज के बारे में जानकारी साझा की 

द क्विंट
बिजनेस
Updated:


जियो स्मार्टफोन लॉन्च
i
जियो स्मार्टफोन लॉन्च
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 साल पूरे होने पर ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में जनरल मीटिंग (AGM) को संबोधित किया. समारोह में मुकेश अंबानी ने शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. साथ ही अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अंबानी ने मुफ्त Jio फीचर फोन लॉन्च किया.

अंबानी ने कहा कि Jio फीचर फोन ग्राहकों को 1500 रुपये लेकर दिया जाएगा और ये रकम रिफंडेबल होगी. तीन साल के बाद फोन वापस करने पर ये रकम वापस कर दी जाएगी. यानी कि ये फोन बिल्कुल मुफ्त होगा. इसके अलावा मात्र 153 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

AGM में बोले मुकेश अंबानी-

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार पिछले 40 साल में 4,700 गुणा बढ़कर 3,30,000 करोड़ रुपये और मुनाफा 10,000 गुणा बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • मुकेश अंबानी ने कहा 1977 में रिलायंस के शेयरों में किये गये 1,000 रुपये के निवेश का मूल्य आज 16,54,503 रुपये हो गया. इस प्रकार इसमें 1,600 गुणा से ज्यादा की वृद्धि हुई.
  • Jio के पास आज 12.50 करोड़ ग्राहक हैं, कंपनी ने हर दिन प्रति सेकंड सात ग्राहक अपने नेटवर्क में जोड़े
  • Jio के कारोबार शुरु करने के मात्र छह महीने में ही भारत में डेटा खपत 20 करोड़ GB से बढ़कर 120 करोड़ GB पर पहुंच गई
  • Jio ने मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा
  • देश में 78 करोड़ मोबाइल फोनों में से 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले डिजिटल क्रांति से बाहर रह गये
  • Jio सस्ती दर पर डेटा और हैंडसेट उपलब्ध कराकर डिजिटल सुविधाओं तक पहुंच और इस मामले में हो रहे अन्याय को समाप्त करने के लिये प्रयासरत है
  • स्मार्टफोन की सुविधाओं से लैस एक जियो फीचर फोन बाजार में उतारने की घोषणा की
  • Jio फोन पूरी दुनिया में सबसे सस्ता और इस्तेमाल में बेहतर होगा. इस 4G LTE फोन का कई भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकेगा
  • 15 अगस्त से सभी फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों को डिजिटल आजादी मिल जायेगी, Jio फोन पर असीमित डेटा उपलब्ध होगा
  • Jio फोन वास्तव में क्रांतिकारी होगा. इस पर वॉयस कॉल हर समय मुफ्त होगी
  • 3,000 से 4,500 रुपये के स्मार्टफोन के मुकाबले Jio फोन की प्रभावी लागत शून्य होगी. Jio फोन के लिये 1,500 रुपये की पूरी तरह रिफंड योग्य राशि ली जायेगी. यह राशि 36 माह में फोन वापस करने पर लौटा दी जायेगी
  • Jio फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरु हो जायेगी, अंतिम तिमाही से सभी Jio फोन भारत में ही बनाये जायेंगे
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज निदेशक मंडल ने एक पर एक शेयर बोनस के रूप में जारी करने की सिफारिश की है

रिलायंस मुफ्त में देगा Jio 4G फोन

रिलायंस की एजीएम में शुक्रवार को मुकेश अंबानी ने फ्री 4G फीचर फोन को लॉन्च किया. इस फीचर फोन से जुड़ी कई खासियत मुकेश अंबानी ने गिनाया. बता दें कि ये फीचर फोन 15 अगस्त से मार्केट में आएगा.

(फोटो: ट्विटर)

जियो फीचर फोन पर यूजर को अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फीचर फोन की खास बातें:

  • ग्राहकों को फ्री में मिलेगा 4G स्‍मार्टफोन
  • 1500 रुपये सिक्‍योरिटी मनी देना होगा
  • तीन साल बाद 1500 रुपये वापस हो जाएंगे
  • जियो फोन वॉइस कमांड से भी चलेगा
  • वॉइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी
  • जियो फोन पूरी तरह 'मेड इन इंडिया'

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jul 2017,11:40 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT