advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बन गई है. रिलायंस ने एक्सॉन मोबिल कॉर्पोरेशन को पीछे छोड़ दिया है. सऊदी अरामको के बाद अब सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज बन गई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि रिलायंस के डिजिटल और रिटेल बिजनेस में निवेशकों के बढ़ने से रिलायंस को मजबूती मिली है.
रिलायंस को एशिया के सबसे धनी आदमी मुकेश अंबानी कंट्रोल करते हैं और कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा ऑयल रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स मैनेज करती है. 24 जुलाई को रिलायंस शेयर बाजार में 4.3% उठा और उसकी मार्केट वैल्यू 189 बिलियन डॉलर हो गई. वहीं एक्सॉन मोबिल को करीब 1 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जुलाई की शुरूआती ट्रेडिंग में रिलायंस ने अच्छे गेन्स लिए थे और करीब 2 फीसदी उठा था. रिपोर्ट का कहना है कि इस साल रिलायंस के शेयर में 46% उछाल आया है, वहीं एक्सॉन मोबिल के शेयर में 39% की गिरावट दर्ज की गई है. फ्यूल डिमांड में कमी की वजह से दुनियाभर के रिफाइनर परेशानी में हैं.
अंबानी की डील करने के तरीके ने गूगल से लेकर फेसबुक जैसे निवेशकों को जियो में निवेश करने के लिए मजबूर कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)