advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) गुजरात के जामनगर जिले में दुनिया के सबसे बड़े चिड़ियाघर का निर्माण करेगी.
यह गुजरात वन विभाग को उन बड़ी बिल्लियों को शरण देने में मदद करने के लिए कंपनी की सीएसआर गतिविधियों का एक हिस्सा भी होगा, जो घायल हो गई हैं और उन्हें बचाया गया है.
ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम में दुनियाभर से पक्षियों, सरीसृपों और जानवरों की लगभग 100 विभिन्न प्रजातियां होंगी. इसमें स्लॉथ बियर, कोमोडो ड्रैगन, भारतीय भेड़िये, रोजी पेलिकन, फिशिंग कैट्स, हिरण और अन्य दुर्लभ और आकर्षक जानवर होंगे. चिड़ियाघर में चीता, जिराफ, हाथी और अफ्रीका के शेर और अन्य जानवरों के साथ ही शुतुरमुर्ग भी होंगे.
अंबानी परिवार के साम्राज्य का विस्तार तकनीक और ई-कॉमर्स तक है. इसके अलावा, वे मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम के मालिक भी हैं और उन्होंने 2014 में एक फुटबॉल लीग भी शुरू की थी.
वक्त के साथ इस परिवार का ध्यान पब्लिक-फेसिंग वेंचर्स की तरफ बढ़ा है- यहां तक कि मुकेश की पत्नी, नीता 2019 में न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के बोर्ड में भी शामिल हुई थीं.
केंपडेन वेल्थ में डायरेक्टर ऑफ रिसर्च रेबेका गूच अंबानी परिवार को लेकर कहती हैं, ''उनके पास कल्पना को वास्तविकता में बदलने के लिए इकनॉमिक हॉर्सपावर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''पब्लिक स्पेस में निवेश परिवार और उसकी कंपनी, दोनों की छवि की मदद सकता है.''
असम के एक सरकारी चिड़ियाघर से अंबानी परिवार के आगामी चिड़ियाघर में दो ब्लैक पैंथर्स के ट्रांसफर के मामले पर एक्टिविस्ट विरोध जता रहे हैं.
वहीं गुवाहाटी चिड़ियाघर की देखरेख करने वाले डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर तेजस मारीस्वामी ने कहा कि नवंबर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) की जरूरी मंजूरी के साथ ब्लैक पैंथर्स के एक जोड़े को जनवरी में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रिलायंस जू में रिलोकेट किया गया था.
(इनपुट: IANS से भी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)