Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिलायंस का प्रोफिट बढ़कर 18,549 करोड़ रुपए हुआ, जानिए जियो ने कितना कमाया?

रिलायंस का प्रोफिट बढ़कर 18,549 करोड़ रुपए हुआ, जानिए जियो ने कितना कमाया?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल सेक्टर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसका ग्रॉस रेवेन्यू 52.5% बढ़कर 57,714 करोड़ हो गया है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Reliance </p></div>
i

Reliance

(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में प्रोफिट में 41.5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने एक साल पहले 13,101 करोड़ रुपये की तुलना में अक्टूबर-दिसंबर में 18,549 करोड़ रुपए का प्रोफिट दर्ज किया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल सेक्टर (Reliance Retail) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसका ग्रॉस रेवेन्यू 52.5% बढ़कर 57,714 करोड़ हो गया है.

जियो ने 24,176 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया

रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे बताते हैं कि ऑयस टु केमिकल कारोबार ने 1.31 लाख करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 83,838 करोड़ रुपए था.

जियो (Jio) प्लेटफॉर्म्स ने 24,176 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया है, जबकि इसे 3,795 करोड़ रुपए का प्रोफिट हुआ है.

जियो के पास तीसरी तिमाही के आखिर तक 42 करोड़ 10 लाख ग्राहक हो गए हैं. पिछले 12 महीनों के दौरान जियो नेटवर्क से एक करोड़ ग्राहक जुड़े. प्रति उपयोगकर्ता मासिक औसत राजस्व (ARPU) बढ़कर 151.6 रुपये हो गया जो टैरिफ में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT