advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी सहयोगी ब्रिटिश पेट्रोलियम ने गैस उत्पादन के क्षेत्र में 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है. 8 साल के लंबे अंतराल के बाद ये घोषणा की गई है.
रिलायंस इंडस्टीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि दोनों कंपनियों ने परंपरागत और गैर-परंपरागत ईंधन कारोबार के लिये नए अवसर में रणनीतिक सहयोग पर भी सहमत हुए. इसमें पेट्रोल पंप बनाए जाना भी शामिल है.
ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ बॉब डुडले ने कहा, नीतियों में बदलाव से हमें नये संसाधन के विकास की अनुमति मिली है. इस गैस परियोजना से देश की आयात पर निर्भरता 10 फीसदी कम हो जाएगी.
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अबानी और ब्रिटिश पेट्रोलियम के बाब डुडले ने पेटोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. डुडले इससे पहले जनवरी 2015 में भारत आए थे.
बता दें कि रिलायंस के पास ईंधन की खुदरा बिक्री का लाइसेंस पहले से है और उसके करीब 1,400 पेट्रोल पंप हैं. वहीं बीपी को पिछले साल भारत में पेट्रोल पंप स्थापित करने की अनुमति दे दी गई है. शुक्रवार से देशभर में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम बदलने की प्रणाली भारत में शुरू होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)