Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Jio सिम के बाद फ्री DTH सर्विस के लिए रहिए तैयार!

Jio सिम के बाद फ्री DTH सर्विस के लिए रहिए तैयार!

टेलीकॉम के बिजनेस में धमाल मचाने वाली कंपनी अब DTH सेक्टर में भी खलबली मचा सकती है.

अभिनव राव
बिजनेस
Published:
एक दुकान पर लगा जियो का पोस्टर (फोटो: BloombergQuint)
i
एक दुकान पर लगा जियो का पोस्टर (फोटो: BloombergQuint)
null

advertisement

देश में टेलीकॉम के बिजनेस में धमाल मचाने वाली कंपनी रिलायांस जियो अब डीटीएच सेक्टर में भी खलबली मचा सकता है.

ऐसी रिपोर्ट है कि रिलायंस जियो मुंबई, पुणे और चेन्नई जैसे शहरों में डीटीएच सर्विस ला सकता है.

(फोटो: Twitter)

जियो सेटअप बॉक्स की तस्वीरें वायरल


वहीं वोडाफोन इंडिया भी ऐसे ही किसी प्लान की तैयारी में है. अखबार Financial Express की खबर के मुताबिक, वोडाफोन ने वायर्ड इंटरनेट प्रोवाइडर YOU ब्रॉडबैंड का अधिग्रहण कर लिया है. हालांकि जियो कब डीटीएच सर्विस लेकर आएगा, इस बात की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन जियो के सैटअप बॉक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Candytech and DTH Forum की वेबसाइट पर रिलायंस जियो के लोगो वाले रिटेल बॉक्स देखे जा सकते हैं. लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि वेबसाइट पर दिखाई जा रही तस्वीरों में दिख रहे सैटअप बॉक्स क्या सच में लॉन्च होंगे या नहीं.

वोडाफोन और जियो में कांटे की टक्कर (फोटो:QuintHindi)

अगर वोडाफोन और रिलायंस जियो 2 बिलियन डॉलर के वॉयर्ड ब्रॉडबैंड मार्केट में उतरते हैं, तो ये बीएसएनएल और भारती एयरटेल के बिजनेस को चैलेंज करेगा. ये दोनों ही कंपनिया दो-तिहाई से ज्यादा बिजनेस पर कब्जा रखती हैं.

टीवी चैनल ETNow की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियो वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट्स के साथ भी हाथ मिला सकता है. अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के साथ जियो की एक नई पारी शुरू हो सकती है. जियो पहले ही हॉटस्टार के साथ हाथ मिला चुका है. रिपोर्ट की मानें, तो शुरुआत में जियो अपनी डीटीएच सर्विस में 300 चैनल दिखाएगा.

(फोटो: Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट के मुताबिक, जियो कुछ महीनों के लिए ग्राहकों को फ्री सर्विस देगा. बड़े शहरों में ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट स्ट्रीमिंग वेबसाइट को देखते हैं, ऐसे में कोई दो राय नहीं कि वायर्ड ब्रॉडबैंड मार्केट बढ़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT