Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेगाडील से जियो, फेसबुक और आम कंज्यूमर को क्या मिलेगा?

मेगाडील से जियो, फेसबुक और आम कंज्यूमर को क्या मिलेगा?

इस निवेश के बाद जियो भारत की टॉप 5 लिस्टेड कंपनियों में शुमार हो गई है.

वैभव पलनीटकर
बिजनेस
Updated:
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच बड़ी डील हुई है
i
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच बड़ी डील हुई है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सीडियरी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने फेसबुक के साथ ऐतिहासिक डील साइन कर ली है. सोशल मीडिया के क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो के साथ डील में 5.7 बिलियन डॉलर यानि करीब 43 हजार डॉलर में जियो प्लेटफॉर्म में 10% की हिस्सेदारी खरीद ली है. इस तरह से जियो प्लेटफॉर्म का वैल्यूएशन 4.62 लाख करोड़ हो गया है. इस निवेश के बाद जियो भारत की टॉप 5 लिस्टेड कंपनियों में शुमार हो गई है.

कितनी बड़ी है ये डील

रिलायंस जियो और फेसबुक के बीच हुई डील कई मायनों में खास है. रिलायंस जियो के मुताबिक ये दुनिया में किसी भी टेक्नोलॉजी कंपनी में माइनोरिटी स्टेक खरीदने के लिए किया गया सबसे बड़ा निवेश है. मतलब एक टेक्नोलॉजी कंपनी का छोटा सा हिस्सा खरीदने के लिए अब तक ये सबसे बड़ा निवेश है. फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है.

इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी और फेसबुक की भारत में स्थिति और मजबूत होगी, उसके लिए भारत इस समय भी सबसे बड़ा बाजार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डील में फेसबुक के लिए क्या?

लेकिन अब सवाल उठता है कि दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी फेसबकु ने जियो में इतना बड़ा निवेश क्यों किया? चीन के बाद भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. भारत में पिछले दिनों में इंटरनेट यूजर्स में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. करीब 130 करोड़ की आबादी वाले देश में 2022 तक 85 करोड़ लोग इंटरनेट यूजर्स हो जाएंगे. वहीं अभी जियो के पास 38 करोड़ से ज्यादा कस्टमर हैं. इससे फेसबुक को एक बड़ा यूजर बेस मिलेगा. इसके अलावा ई-कॉमर्स और रिटेल में भी भारत में सभी को बहुत उम्मीदें नजर आती है.

जियो के लिए डील में क्या?


वहीं इस डील से जियो का अपना फायदा है. फेसबुक और व्हाट्सएप के यूजर्स को जियो के प्लेटफॉर्म जियो मार्ट पर लाना आसान होगा और एक बड़े कारोबारी समूह तक कंपनी इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग एप के जरिए आसानी से पहुंच पाएगी.

डील से आपकी जिंदगी कैसे बदल सकती है

इस पूरी डील में आम आदमी के लिए सबसे अहम है जियो मार्ट. ये जियो प्लेटफॉर्म के तहत बनाया गया ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलेवरी प्लेटफॉर्म है. इस करार के बाद से अब इस प्लेटफॉर्म को आमलोगों तक पहुंचने के लिए फेसबुक और व्हाट्सएप कंपनी का भी सहारा मिलेगा. कंपनी की कोशिश होगी कि लोकल किराना दुकानदारों, हॉकर्स, वेंडर्स को ऑफलाइन कारोबार से ऑनलाइन कारोबार की तरफ लाया जाए.

रिलायंस ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि कंपनी का ये कदम रिलायंस रिटेल के कारोबारी प्लेटफॉर्म JioMart को विस्तार देगा. लोकल किराना वालों को जियो ऑनलाइन सामान बेचने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी. छोटे किराना दुकानदार जियो मार्ट पर रजिस्टर कर पाएंगे और उनको व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से ऑर्डर मिलते रहेंगे. अब तक भारत में किराना की दुकान का काम ऑफलाइन होता रहा है जियो इसको डिजिटल प्लेटफॉर्म देगा. वहीं लोग भी अपनी पसंदीदा किराना की दुकान से अपने जरूरत का किराना खरीद सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Apr 2020,11:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT