Home Business Jio को अब सऊदी के PIF से मिला 11वां निवेश,पिछले 10 का ब्योरा जानिए
Jio को अब सऊदी के PIF से मिला 11वां निवेश,पिछले 10 का ब्योरा जानिए
निवेश के इस सिलसिले में जियो में सबसे पहली हिस्सेदारी फेसबुक ने खरीदी थी
क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
i
निवेश के इस सिलसिले में जियो में सबसे पहली हिस्सेदारी फेसबुक ने खरीदी थी
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)
✕
advertisement
रिलायंस जियो को एक और निवेश मिल गया है. सऊदी अरब के पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड (PIF) ने जियो में 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी 11,367 करोड़ में खरीदी है. ये रिलायंस जियो को नौ हफ्तों में मिला ग्यारहवां निवेश है. जियो को अबतक कुल 115,693.95 करोड़ का निवेश मिल चुका है. निवेश के इस सिलसिले में जियो में सबसे पहली हिस्सेदारी फेसबुक ने खरीदी थी.
PIF के निवेश के बाद रिलायंस ने जियो में अपनी 24.7 फीसदी की हिस्सेदारी बेच दी है. इस डील के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाइनेंशियल एडवाइजर मॉर्गन स्टैनली रही. वहीं AZB & Partners और DavisPolk & Wardwell ने लीगल काउंसल के रूप में अपनी सेवा दी.
PIF क्या है?
PIF सऊदी अरब का सॉवरेन वेल्थ फंड है. ये 1971 में बनाया गया था. इसका काम सऊदी अरब की सरकार की तरफ से पैसा निवेश करना है. PIF घरेलू और इंटरनेशनल स्तर पर निवेश कर डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो तैयार कर रहा है.
जियो में पिछले दस निवेश
सबसे पहले सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने जियो में निवेश किया था. 22 अप्रैल को इस डील का ऐलान हुआ था. जियो ने फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपए की डील की थी. इस डील के बाद फेसबुक, जियो का सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयर होल्डर बन गया. फेसबुक ने 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.
फेसबुक के बाद अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो में निवेश का ऐलान किया. 4 मई को रिलायंस इंडस्टरीज ने बताया कि सिल्वर लेक जियो प्लेटफॉर्म में 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदकर 5655 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
इसके बाद 8 मई को विस्ता इक्विटी पार्टनर्स ने जियो प्लेटफॉर्म में निवेश किया. कंपनी ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी करीब 11,367 करोड़ रुपए में खरीदी.
17 मई को अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने जियो में 6,598 करोड़ का निवेश किया. ये निवेश 1.34 फीसदी के इक्विटी स्टेक के जरिए किया गया.
फिर अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR ने जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ में खरीदा.
5 जून को अबू धाबी के सॉवरेन वेल्थ फंड मुबादला इन्वेस्टमेंट कंपनी ने जियो की 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,093.60 करोड़ में खरीदी.
5 जून को सिल्वर लेक ने फिर जियो में 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,546.80 करोड़ में खरीद ली.
7 जून को अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने जियो में 1.16 फीसदी की हिस्सेदारी 5,683.50 करोड़ में खरीदी.
13 जून को एसेट फर्म TPG ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 4,546.80 करोड़ रुपये का निवेश किया.
13 जून को दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर-फोकस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म L Catterton ने जियो में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,894.50 करोड़ का निवेश किया.