Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिलायंस ने हर दूसरे सेकेंड बेचा एक फोन,हर 24 सेकेंड में एक टीवी

रिलायंस ने हर दूसरे सेकेंड बेचा एक फोन,हर 24 सेकेंड में एक टीवी

रिलायंस रिटेल का टर्नओवर अब 1.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
रिलायंस रिटेल दुनिया की टॉप 20 रिटेलरों में होना चाहती है शामिल 
i
रिलायंस रिटेल दुनिया की टॉप 20 रिटेलरों में होना चाहती है शामिल 
(फोटो : रॉयटर्स ) 

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं AGM के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने ग्रुप को रिटेल की नई ऊंचाई पर पहुंचाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह न्यू कॉमर्स इनीशिएटिव के जरिये रिलायंस को दुनिया के टॉप 20 रिटेलर बनाने की कोशिश करेंगे.

मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल रिलायंस ने हर दूसरे सेकेंड में एक फोन बेचा. हर 24 सेकेंड में एक टीवी.  रिटेल स्टोर से बिके फल-सब्जी में इसकी आधी हिस्सेदारी  रही. हर दिन इसके स्टोर से 4 लाख कपड़े बिके. रिलायंस रिटेल पास हर घंटे एक लाख ग्राहक आते हैं. इसने हर दिन आठ नए स्टोर खोले. रिलायंस रिटेल का टर्नओवर अब 1.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
रिलायंस रिटेल का टर्नओवर अब 1.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.(फोटो : रॉयटर्स) 

रिलायंस जियो के 34 करोड़ यूजर

अंबानी ने कहा है कि रिलायंस के 72 टेलीविजन चैनल हैं और 80 करोड़ दर्शकों तक इनकी पहुंच है. अंबानी ने कहा, समूह हर महीने 1 करोड़ नए कस्टमर्स जोड़ रहा है. उन्होंने गीगाफाइबर बिजनेस का जिक्र करते हुए कहा कि यह 50 लाख घरों मे पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने 34 करोड़ यूजर्स के स्तर को पार कर लिया है. अब रिलायंस ने एक अरब घरों को रिलायंस IOT से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यू कॉमर्स में 700 अरब डॉलर का मौका भुनाना चाहती है रिलायंस रिटेल

मुकेश अंबानी ने कहा कि न्यू कॉमर्स के जरिए बिजनेस में करीब 700 अरब डॉलर की कारोबारी संभावनाएं हैं. रिलायंस इसके जरिये रिटेल बिजनेस के आखिरी पायदान पर खड़े कारोबारी के साथ यह मौका साझा करना चाहता है. न्यू कॉमर्स असंगठित रिटेल मार्केट को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म करने का जरिया है. भारतीय रिटेल इंडस्ट्री में 90 फीसदी हिस्सेदारी असंगठित क्षेत्र के कारोबारियों की है.

रिलायंस रिटेल का टर्नओवर 1.3 लाख करोड़ रुपये का है. कंपनी ने तीन हजार स्टोर खोले हैं. रिलायंस रिटेल के 10015 स्टोर्स में से अधिकतर छोटे शहरों में हैं. रिलायंस का ई-प्लेटफॉर्म छोटे व्यापारियों को सारे काम करने देगा जो बड़े ई-कॉमर्स प्लेयर कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT