Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RIL AGM में जियोफोन नेक्स्ट लॉन्च, सबसे सस्ता होने का दावा

RIL AGM में जियोफोन नेक्स्ट लॉन्च, सबसे सस्ता होने का दावा

सुंदई पिचाई बोले-फोन करेगा ट्रांसलेशन, पहली बार नेट यूज करने वालों के लिए मददगार

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो- रिलायंस यूट्यूब स्क्रीनशॉट)</p></div>
i
null

(फोटो- रिलायंस यूट्यूब स्क्रीनशॉट)

advertisement

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के लिए आज साल का सबसे अहम दिन है. ये दिन कंपनी के लिए अहम इसलिए है क्यों कि आज कंपनी की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) है. एजीएम ही वो मौका होता है जब कंपनी अपनी उपलब्धियों, योजनाओं, भविष्य, नए प्रोडक्ट, सर्विस, ग्रोथ पर बात करती है. हर साल की तरह इस साल भी रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी एजीएम में कुछ अहम बातें कहीं है. 5G से लेकर रिलांयस के नए सस्ते स्मार्टफोन पर कई सारे ऐलान भी हुए हैं.

गूगल के साथ मिलकर JioPhone Next स्मार्टफोन का ऐलान

रिलायंस ने अपनी एजीएम में ऐलान किया है कि सितंबर महीने तक कंपनी गूगल के साथ मिलकर सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. फिलहाल इस फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है. गूगल के सीईओ संदुर पिचाई भी एजीएम के स्टेज पर आए और उन्होंने बताया कि फोन सभी ताजा एंड्रॉयड अपडेट्स, स्मार्ट कैमरा और ट्रांसलेशन फीचर से लैस होगा. ये उस तरह के कस्टमर्स के लिए तैयार किया जा रहा है जो पहली बार ऑनलाइन आने वाले हैं.

10 सितंबर को लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन

जियो ये नया JioPhone Next स्मार्टफोन गूगल प्लेस्टोर से लैस होगा. इसमें वॉयस असिस्टेंट की सुविधा भी होगी, ये स्क्रीन पर आने वाले टेक्स्ट को पढ़कर सुनाएगा और साथ ही इसमें ट्रांसलेशन की सुविधा भी होगी. फोन के बारे में बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा-

भारत में अभी 30 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं जो अभी भी अक्षम 2जी सर्विस से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि ऐसे लोग मौजूदा 4G स्मार्टफोन खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं. पिछले साल हमने और गूगल के सुंदर पिचाई ने चर्चा की थी कि हम बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन बनाएंगे. फोन के कई सारे फीचर्स पहले से ही बता दिए गए हैं. ये फोन 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च होगा.अभी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ये ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.
मुकेश अंबानी, सीएमडी, रिलायंस

Jio बनाएगा भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त

अंबानी ने भारत में 5जी के विस्तार पर अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि- 'Jio ही बनाएगा भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त'.

अंबानी ने बताया कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन अच्छा रहा. रिलायंस चेयरमैन ने मीटिंग में बताया कि कंपनी का रेवेन्यू 5.4 लाख करोड़ रहा.

अंबानी ने कहा कि देश में कोविड महामारी के बावजूद रिलायंस ने 75,000 नौकरियां दीं.

रिलायंस चेयरमैन ने कहा, "जामनगर में 5000 एकड़ जमीन पर धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स बनेगा. 2030 तक 100 GW सोलर एनर्जी बनाने की योजना."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Jun 2021,04:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT