Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खुदरा महंगाई घटने के आसार नहीं,सब्जी-फल के दाम बेकाबू 

खुदरा महंगाई घटने के आसार नहीं,सब्जी-फल के दाम बेकाबू 

सरकार प्याज निर्यात का बड़ा ऑर्डर दे चुकी है लेकिन अब तक इसके दाम कम नहीं हुए हैं

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
बेमौसम की बारिश से कई सब्जियों की सप्लाई पर असर पड़ा है
i
बेमौसम की बारिश से कई सब्जियों की सप्लाई पर असर पड़ा है
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

यूं तो खरीफ की फसल आने के साथ ही बाजार में सब्जियों और अनाज के दाम में गिरावट आ जाती है. लेकिन इस बार इनके दाम में अब तक कोई नरमी देखने को नहीं मिली है. फल-सब्जियों और अनाज के दाम में गिरावट न होने से खुदरा महंगाई बढ़ने लगी है. इसके पीछे लेट मानसून की बारिश है, जिसने कई जगह फसलों को नुकसान पहुंचाया और सप्लाई चेन में अड़चन आ गई है.

बेमौसम की बारिश ने पहुंचाया नुकसान

बाजार में इस बार सब्जियों में टमाटर के दाम गिरे हैं लेकिन पिछले साल की तुलना में इनके दाम ज्यादा हैं. दरअसल अक्टूबर में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बेमौसम की बारिश ने प्याज, टमाटर, तिलहन और दलहन के दाम बढ़ा दिए. संसद में उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि मार्च के बाद प्याज के दाम में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

कई राज्यों में तो प्याज के दाम 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए. मार्च में प्याज के दाम 16 से 20 रुपये तक चल रहे थे. लेकिन दिसंबर तक यह 100 से 150 रुपये के बीच बिक रहा था. 
देश के कई राज्यों में प्याज के दाम 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं(फोटो: पीटीआई)

रिटेल महंगाई तीन साल के सर्वोच्च स्तर पर

फल-सब्जी और दालों कीमत की वजह से रिटेल महंगाई नवंबर में 5.54 फीसदी पर पहुंच गई. अक्टूबर में यह 4.62 फीसदी पर पहुंच गई. यह 2016 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर था. वहीं 2018 के नवंबर में रिटेल महंगाई दर 2.33 फीसदी थी. रिटेल महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में सब्जियों के दाम में 26.10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया वहीं नवंबर में यह बढ़ कर 35.99 फीसदी हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच, खाद्य तेल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्योंकि मलयेशिया और इंडोनेशिया से पाम तेल का आयात महंगा हो गया है. पिछले महीने की तुलना में कच्चे तेल के आयात में 15 फीसदी का इजाफा हो चुका है.

ये भी पढ़ें :

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT