advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम
नवंबर महीने की रिटेल महंगाई और अक्टूबर महीने के इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े आ गए हैं. 12 दिसंबर को केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने ये आंकड़े जारी किए हैं. नवंबर में रिटेल महंगाई में हल्का सा इजाफा हुआ है. वहीं इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है.
महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को निराश करने वाली खबर है. रिटेल महंगाई अक्टूबर में 4.62 परसेंट थी जो अब नवंबर के महीने में बढ़कर 5.54 परसेंट हो गई है. सबसे चिंता की बात है कि सब्जियों की महंगाई में करीब 10% का इजाफा हुआ है ये अक्टूबर में 26% थी जो नवंबर में बढ़कर 36% हो गई है.
IIP यानि इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन ये अभी भी नेगेटिव है. IIP सितंबर -5.4 परसेंट था जो अब जिसमें थोड़ी बढ़ोतरी के साथ -3.8 परसेंट हो गया है.
RBI ने अपनी पिछली मॉनेटरी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया. RBI ने इस वित्तीय वर्ष के लिए भी ग्रोथ का अनुमान 6.1 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट कर दिया है. RBI ने कहा था कि आने आने वाले महीनों में सब्जियों की महंगाई में तेजी बरकरार रह सकती है. बाकी खाद्य चीजों में महंगाई कम होने की उम्मीद है. लेकिन ये साफ है कि आगे आने वाले महीनों में महंगाई बढ़ने की उम्मीद है. आरबीआई ने महंगाई का अनुमान बढ़ाकर 5.1-4.7 परसेंट किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)