Home Business GST के अमल पर सरकार की नजर, सभी जिलों में नोडल अधिकारी तैनात
GST के अमल पर सरकार की नजर, सभी जिलों में नोडल अधिकारी तैनात
नोडल अधिकारी सभी जिलों में GST को लागू किए जाने की निगरानी करेंगे
द क्विंट
बिजनेस
Updated:
i
GST की निगरानी के लिए सभी जिलों को 166 ग्रुप में बांटा गया है
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
सरकार ने देशभर में नए टैक्स सिस्टम GST को लागू करने के लिए कमर कस ली है. राजस्व सचिव हसमुख अढिया ने सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. अढिया ने कहा देशभर में GST के पालन पर सरकार की नजर है.
राजस्व सचिव हसमुख अढिया ने कहा:
सरकार ने निगरानी रखने के लिए पूरे देश में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं.
ये नोडल अधिकारी सभी जिलों में GST को लागू किए जाने की निगरानी करेंगे.
इसके लिए सभी जिलों को 166 ग्रुप में बांटा गया है. अगर कस्टमर को कोई दिक्कत आती है तो नोडल अधिकारी उसका समाधान करेंगे.
GST पर केंद्रीय निगरानी समिति में सचिव स्तर के 15 अधिकारी होंगे, उनकी हर मंगलवार को बैठक होगी
जीएसटी के कारण दाम में बढोत्तरी का दो अखबारों में विज्ञापन देने की जरूरत होगी, उसके बाद ही वस्तुओं पर नये रिटेल प्राइस का स्टिकर लगाया जा सकता है
अढिया ने कहा फिलहाल GST को लागू करने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं दिखी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी दी खास जानकारी
केंद्रीय खाद्य और आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने भी GST से जुड़ी कुछ अहम बातों को ट्विटर के जरिए शेयर किया.
उन्होंने लिखा:
GST लागू होने से कुछ चीजों के दाम कम हुए हैं, तो कुछ के बढ़े हैं.
GST लागू होने के बाद जिन वस्तुओं की कीमतें टैक्स कम होने से घटी हैं उसका फायदा उपभोक्ताओं तक पँहुचे.
इसके लिए हमने पैकेज्ड कमोडिटी नियम में उद्योग को 30 सितंबर, 2017 तक छूट दी है, जिन वस्तुओं का दाम GST के कारण घटा है उसका नया MRP भी लिखें.
GST की वजह से जिन वस्तुओं का दाम बढ़ा है उसका नया MRP भी लिखें, जिससे आम उपभोक्ता को GST से प्रभावित MRP की जानकारी मिल सके.
किसी वस्तु पर दुकानदार ने GST द्वारा संशोधित MRP नहीं लिखी है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)