Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बेहद सस्ते स्मार्टफोन से देसी 5G तक,RIL AGM 2020 में 10 बड़ी बातें

बेहद सस्ते स्मार्टफोन से देसी 5G तक,RIL AGM 2020 में 10 बड़ी बातें

जियो ने कई सारे बड़े ऐलान निवेशकों और आम लोगों के लिए किए हैं

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Reliance 43rd AGM Live updates in Hindi.
i
Reliance 43rd AGM Live updates in Hindi.
(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीड लिमिडेट (RIL) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) अपने बड़े और आकर्षक ऐलानों को लेकर जानी जाती है. इस साल भी जियो ने कई सारे बड़े ऐलान निवेशकों और आम लोगों के लिए किए हैं. AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सेहत के बारे में बताया और पिछले दिनों कंपनी को दुनियाभर से मिले निवेश के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कंपनी के नए प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया. हालांकि कंपनी के शेयर में AGM के दौरान खासी बिकवाली देखने को मिली.

  1. RIL की AGM में ऐलान किया गया कि रिलायंस प्लेटफॉर्म दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप करेगा. गूगल रिलांयस में 7.7% हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगा. इतनी हिस्सेदारी देने पर रिलायंस को 33,737 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा.

  2. रिलायंस ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 5G को लेकर अपना रोडमैप तैयार कर लिया है. भारत में 5G रोलआउट करने के बाद इस सॉल्यूशंस का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा.

  3. मुकेश अंबानी ने बताया कि 5G टेक्नोलॉजी हमारे देश में ही बनाई गई है. मतलब 5G पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी आधारित होगा. रिलायंस इसको अगले साल तक लॉन्च कर सकती है.

  4. देश के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि वो गूगल के साथ मिलकर एंड्राइड बेस्ड सस्ते 4G-5G स्मार्टफोन बनाएंगे. इससे 2G फीचर फोन की कीमत पर स्मार्टफोन मिलने लगेंगे जिससे कि धीरे-धीरे फीचर फोन को चलन से बाहर किया जा सके.

  5. AGM में रिलायंस ने अपने कई सारे नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए. रिलायंस ने अपने Jio TV और OTT प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा जियो ने अपना नया प्रोडक्ट Jio Glass भी लॉन्च किया.

  6. रिलायंस ने AGM में जियो का एक ऑनलाइन एजुकेशन एप और हेल्थकेयर एप भी लॉन्च किया है.

  7. कंपनी ने ये ऐलान कर दिया है कि वो अब एक पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी हो गई है और मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हो गया है. कंपनी ने ये वादा किया था कि वो 2021 तक नेट डेट फ्री कंपनी हो जाएगी लेकिन RIL ने खुद अपनी डेडलाइन के पहले ये लक्ष्य हासिल कर लिया है.

  8. जियो मार्ट अब किराना से आगे बढ़कर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, फार्मास्यूटिकल, हेल्थकेयर सेक्टर में भी काम करेगा. साथ ही आने वाले दिनों में ये और नए शहरों तक सर्विस को बढ़ाएगा.

  9. AGM के पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि मुकेश अंबानी सऊदी अरामको की डील के बारे में सफाई देंगे. उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से ये डील तय टाइमलाइन पर आगे नहीं बढ़ सकी है.

  10. AGM के बाद रिलायंस के शेयर में भारी कमजोरी देखने को मिली. शेयर करीब 6% टूटकर 1798 के स्तरों पर बंद हुआ. कई मोर्चों पर रिलायंस निवेशकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT