Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 RIL 43rd AGM LIVE Streaming: रिलायंस  AGM, यहां देखें लाइव 

RIL 43rd AGM LIVE Streaming: रिलायंस  AGM, यहां देखें लाइव 

ट्विटर उपयोगकर्ता घोषणाओं को रिलायंस जियो हैंडल पर देख सकेंगे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Reliance 43rd AGM LIVE Streaming on Youtube, Facebook, and Jio App: रिलायंस की पहली ऑनलाइन AGM
i
Reliance 43rd AGM LIVE Streaming on Youtube, Facebook, and Jio App: रिलायंस की पहली ऑनलाइन AGM
फाइल फोटो

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज आज वर्चुअल AGM करने जा रही है. कोरोना के इस दौर में अधिक से अधिक शेयरहोल्डर इस वर्चुअल AGM का हिस्सा बन सके इसके लिए रिलायंस ने एक खास वर्चुअल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश विदेश की 500 लोकेशन्स से करीब 1 लाख शेयरहोल्डर्स एक साथ AGM में भाग ले सकेंगे.

इसके अलावा रिलायंस ने एक चैट बॉट भी लॉन्च किया है. इस व्हाट्सएप नंबर +91 79771 11111 पर कॉल कर शेयरहोल्डर्स व अन्य सभी अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं. यह हेल्पडेस्क 24X7 काम करेगा. चैट बॉट को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह एक साथ 50 हजार सवालों के जवाब दे सके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RIL AGM 2020 की लाइव स्ट्रीम कहां देखें

रिलायंस अपने आधिकारिक सोशल नेटवर्किंग चैनलों पर AGM के भाषणों की लाइवस्ट्रीमिंग करेगा. आप Jio YouTube चैनलों पर भी लाइव स्ट्रीम देख आएंगे. आरआईएल और जियो फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं. ट्विटर उपयोगकर्ता घोषणाओं को रिलायंस जियो हैंडल पर देख सकेंगे हैं.

दुनिया भर में शेयरहोल्डर्स

रिलायंस की AGM मुबंई में होती रही है जिसमें सीमित संख्या में ही शेयरहोल्डर्स रहते थे. लेकिन कोरोना के इस दौर में शेयरहोल्डर्स को एक साथ इकट्टा करना मुश्किल है. ऐसे में रिलायंस ने अपने 26 लाख शेयरहोल्डर्स तक पहुंचने के लिए वर्चुअल ऑनलाइन AGM का रास्ता चुना है.

यह शेयरहोल्डर्स भारत समेत USA, UK, कनाडा, जापान, हांगकांग समेत पूरी दुनिया में फैले हैं और वहीं से लॉगइन कर AGM में भाग ले सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jul 2020,04:47 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT