Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201915 करोड़ पाकर भी मुकेश अंबानी सैलरी के मामले में नहीं ‘बिग बॉस’

15 करोड़ पाकर भी मुकेश अंबानी सैलरी के मामले में नहीं ‘बिग बॉस’

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी पैकेज 15 करोड़ रुपए है.

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
 रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी पैकेज 15 करोड़ रुपए है.
i
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी पैकेज 15 करोड़ रुपए है.
(फोटो - PTI)

advertisement

बॉस से अप्रेजल मिले या न मिले, मैनेजमेंट इंक्रीमेंट दे या न दे, लेकिन अमूमन हर कामकाजी शख्स को उसकी सैलरी  कम ही लगती है. आपको भी दफ्तर में बैठे कभी खयाल आता होगा कि 'काम तो मैं भी उतना ही करता हूं, फिर भी 'फलाने' की सैलरी मुझसे ज्यादा क्यों है?' चलिए फर्ज कीजिए कि अगर यही बात देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी बोलें तो कैसा हो? हैरान होना तो लाजिमी है. लेकिन बात बिलकुल सच है. करीब 50 बिलियन डॉलर के नेट वर्थ वाले मुकेश अंबानी की सैलरी कई भारतीय कंपनियों में ऊंचे ओहदों पर काबिज लोगों की तुलना में काफी कम है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 के अपने वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि भारत के सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी पैकेज 15 करोड़ रुपए है. खास बात ये है कि इतने बड़े कारोबार की बागडोर अपने हाथ में होते हुए भी पिछले 11 सालों से मुकेश अंबानी ने अपनी सैलरी में इजाफा नहीं किया है.


लेकिन सैलरी पाने के मामले में ऐसे कई भारतीय और भी हैं, जो मुकेश अंबानी से कहीं ज्यादा आगे हैं. तो आइए, जानते हैं कौन हैं वे, और वित्त वर्ष 2019 में उनकी सैलरी पैकेज कितनी तय है.

पवन मुंजाल

हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी, सालाना पैकेज 80.41 करोड़ रुपये

(फोटो - Bloomberg)

पवन मुंजाल की पहचान हीरो मोटोकॉर्प में उनकी जिम्मेदारी से कहीं ज्यादा है. वे हीरो फिनकॉर्प और हीरो इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट जैसी अन्य कंपनियों के बोर्ड में भी हैं और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में निदेशक भी हैं. उन्हें गोल्फ खेलने का बेहद शौक है.

एस एन सुब्रहमण्यम

एल ऐंड टी के मैनेजिंग डायरेक्टर, सालाना पैकेज 48.45 करोड़ रुपये

(फोटो - PTI)

इंडस्ट्री सर्कल में एसएनएस और एसएन नाम से मशहूर एस एन सुब्रहमण्यम ने जुलाई 2017 में कंपनी की बागडोर संभाली. सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ सुब्रहमण्यम ने 1984 में एल एंड टी के साथ एक प्रोजेक्ट प्लानिंग इंजीनियर के तौर पर अपने पेशेवर सफर की शुरुआत की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजीव बजाज

बजाज ऑटो के एमडी, सालाना पैकेज 32.31 करोड़ रुपये

(फोटो - ट्विटर)

एक इंटरव्यू में राजीव बजाज ने कहा था कि वे हफ्ते में साढ़े 5 घंटे योग करने में बिताते हैं, जिसमें से रविवार को वे पूरे एक घंटे और 45 मिनट योग करते हैं. बजाज की गाड़िया भारत समेत दुनियाभर के 70 से ज्यादा देशों में चलती हैं.

सुनील मित्तल

भारती एयरटेल के चेयरमैन, सालाना पैकेज 31 करोड़ रुपये

(फोटो - AP)

भारती एंटरप्राइज की एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. टेलीकॉम के अलावा सुनील मित्तल का कारोबार बीमा, रियल एस्टेट, मॉल, हॉस्पिटालिटी, कृषि में अन्य क्षेत्रों में फैला हुआ है. ग्रुप की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल की पहुंच एशिया और अफ्रीका के 18 देशों तक है.

आर शंकर रमन

एलएंडटी के सीएफओ, सालाना पैकेज 25.8 करोड़

(फोटो - PTI)

एल एंड टी की सहायक कंपनी एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड की स्थापना के लिए नवंबर 1994 में रमन एल एंड टी ग्रुप में शामिल हुए. शंकर रमन एक चार्टर्ड एकाउंटेंट और एक कॉस्ट अकाउंटेंट हैं. पिछले 35 वर्षों में उन्होंने वित्त के क्षेत्र में विभिन्न लिस्टेड कॉर्पोरेट के लिए काम किया है.

वेणु श्रीनिवासन

टीवीएस मोटर कंपनी के सीएमडी, सालाना पैकेज 23.77 करोड़ रुपये

(फोटो - PTI)

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक टीवीएस के संस्थापक टी वी सुंदरम अय्यंगर के पोते, वेणु श्रीनिवासन ने छुट्टियों के दौरान अपने ही गैरेज में एक मैकेनिक के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री रखने वाले वेणु ने 1979 में सुंदरम-क्लेटन के सीईओ के रूप में पदभार संभाला था. उसी साल टीवीएस मोटर कंपनी वजूद में आया.

हितल मेसवानी

आरआईएल के ईडी, सालाना पैकेज 20.57 करोड़ रुपये

(फोटो - ट्विटर)

हितल आरआईएल के संस्थापक डायरेक्टर्स में से एक, रसिकलाल मेसवानी के बेटे हैं. पहले के एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने 'रसिकभाई’ को अपना पहला बॉस बताया था. हितल 1990 में आरआईएल में शामिल हुए और 4 अगस्त 1995 से कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं.

निखिल मेसवानी

आरआईएल के ईडी, सालाना पैकेज 20.57 करोड़ रुपये

(फोटो - ट्विटर)

हितेश के भाई निखिल भी मुकेश अंबानी की मुख्य टीम का एक अहम हिस्सा हैं. वे 1986 में रिलायंस में शामिल हुए, और 01 जुलाई, 1988 से, वह कंपनी के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं.

राजेश गोपीनाथन

टीसीएस के सीईओ, सालाना पैकेज 16.03 करोड़ रुपये

(फोटो - Reuters)

गोपीनाथन साल 2013 से इस कंपनी में सीएफओ के पद पर थे. फरवरी 2017 में वे सीईओ के तौर पर कंपनी में हैं. 1971 में जन्मे राजेश टाटा ग्रुप के सबसे कम उम्र के सीईओ में से एक हैं.

ये भी पढ़ें - ITC खरीदेगी कैफे कॉफी डे में हिस्सेदारी? बोली लगाने की तैयारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2019,09:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT