Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मार्च क्लोजिंग’ के पहले जानिए टैक्स बचाने के सारे तरीके

‘मार्च क्लोजिंग’ के पहले जानिए टैक्स बचाने के सारे तरीके

यही वो महीना होता है, जब आप अपने पैसे से जुड़े मामलों का लेखा-जोखा भी तैयार करते हैं

धीरज कुमार अग्रवाल
बिजनेस
Published:
मार्च में करें टैक्स प्लानिंग
i
मार्च में करें टैक्स प्लानिंग
(फोटो: iStock)

advertisement

मार्च हमारे देश में कारोबारी साल का आखिरी महीना होता है, और ये वो वक्त होता है, जब आप पीछे मुड़कर पूरे कारोबारी साल के उतार-चढ़ावों पर नजर डाल सकते हैं. साथ ही, यही वो महीना होता है, जब आप अपने पैसे से जुड़े मामलों का लेखा-जोखा भी तैयार करते हैं. इन्हीं में एक अहम मामला है टैक्स प्लानिंग का.

अब मार्च का महीना अपने अंतिम दौर में पहुंचने वाला है, और अगर आपकी टैक्स प्लानिंग में कुछ भी कमी रह गई है तो उसे दूर करने में अब देरी नहीं की जा सकती. इसलिए हम आपको बता रहे हैं, टैक्स बचाने के वो सारे तरीके, जिनकी मदद से आप अपनी टैक्स छूट को अधिकतम कर सकते हैं.

सेक्शन 80सी में मिलने वाली छूट का पूरा फायदा उठाएं

इस सेक्शन में कई तरह की निवेश योजनाएं और आपके खर्च शामिल होते हैं, जिनके एवज में आप अपनी टैक्सेबल इनकम को घटाकर टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसकी अधिकतम सीमा है सालाना डेढ़ लाख रुपए.

बच्चे की ट्यूशन फीस और होम लोन का प्रिंसिपल रिपेमेंट भी इस दायरे में आता है. तो इन खर्चों को घटाने के बाद आप पता लगाएं कि आप 80सी में कितना निवेश कर सकते हैं. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इम्पलॉइज प्रोविडेंट फंड यानी ईपीएफ का आपका कंट्रीब्यूशन भी 80सी की छूट का हकदार है.

इसके अलावा आप पीपीएफ, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट या ईएलएसएस जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में निवेश कर सकते हैं. हमारी सलाह है कि आप सिर्फ टैक्स छूट के मकसद से नहीं, 80सी का फायदा अपने निवेश से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के मकसद से उठाएं.

नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश करें

नेशनल पेंशन सिस्टम या एनपीएस सभी लोगों के लिए एक अच्छा पेंशन प्लान है. इसमें निवेश के बाद आपको सेक्शन 80सीसीडी (1बी) के तहत सालाना 50,000 रुपए तक की टैक्स छूट भी मिलती है.

एनपीएस में एकाउंट खोलने के बाद आपको साल में कम से कम 6,000 रुपए का निवेश करना अनिवार्य है. अगर आपके पास निवेश के लिए इस वक्त अतिरिक्त रकम है तो आप बेहिचक एनपीएस चुन सकते हैं. टैक्स बचत के अलावा आप अपनी रिटायरमेंट के लिए एक अच्छा विकल्प चुन रहे होंगे.

हेल्थ इंश्योरेंस को ना भूलें

अगर आपने अभी तक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान नहीं लिया है, तो 31 मार्च के पहले तक इसके बारे में मन जरूर बना लें. भले ही आपके पास आपके एंप्लॉयर का ग्रुप हेल्थ कवर हो, लेकिन एक पर्सनल या फैमिली फ्लोटर हेल्थ प्लान लेना बेहतर रहता है. और, अच्छी बात ये है कि सेक्शन 80डी के तहत आपको इसके लिए 25,000 रुपए तक का टैक्स डिडक्शन भी मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टैक्स छूट से जुड़े दूसरे सेक्शंस पर भी नजर डालें

ऊपर जिन तीन टैक्स छूटों का हमने जिक्र किया है, उनके अलावा भी कई तरह की टैक्स छूट का प्रावधान है, जिनके बारे में आपको जानकारी जुटानी चाहिए. हो सकता है कि आप इनमें से किसी टैक्स छूट को हासिल करने के हकदार हों, भले ही इससे जुड़े खर्च आपने पिछले महीनों के दौरान किए हों. इनमें से कुछ की जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैंः-

(फोटो: क्विंट हिंदी)

मार्च को बना लें उम्मीदों का महीना

19वीं सदी में अमेरिका की महान साहित्यकारों और कवयित्रियों में एक एमिली डिकिंसन ने मार्च के महीने को उम्मीदों का महीना बताया है. इसलिए हम भी उम्मीद करते हैं कि आप भले ही इस साल अपनी टैक्स प्लानिंग अंतिम क्षणों में कर रहे हों, अगले कारोबारी साल यानी अप्रैल 2019 के बाद आप इसकी शुरुआत पहले महीने से ही कर देंगे. और, अगर आप अपनी टैक्स बचत से जुड़े किसी मुद्दे पर असमंजस में हैं तो सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर की सलाह जरूर लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT