advertisement
भारतीय स्टेट बैंक बोर्ड ने भारतीय महिला बैंक के साथ कुल पांच सहयोगी बैंको को एक बैंक में विलय करने का फैसला कर लिया है. इस विलय के बाद स्टेट बैंक पहला सबसे बड़ा भारतीय ऋणदाता बैंक बन जाएगा और दुनिया के टॉप 50 ऋणदाता बैंको में भी शामिल हो जाएगा.
स्टेट बैंक बोर्ड के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में 10 शेयर रखने वाले निवेशकों को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 28 शेयर मिलेंगे, एसबीएम और एसबीटी में 10 शेयर रखने वाले निवेशकों को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 22 शेयर मिलेंगे.
भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) में 100 करोड़ इक्विटी शेयर वाले शेयरधारकों को भारतीय स्टेट बैंक के 4.42 करोड़ शेयर मिलेंगे.
भारतीय स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने मई में कहा था कि
फिलहाल पांच बैंको के विलय की यह योजना भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार के अधीन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)