Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या आपका SBI लोन अकाउंट रिस्ट्रक्चरिंग के योग्य है?जानिए सब कुछ

क्या आपका SBI लोन अकाउंट रिस्ट्रक्चरिंग के योग्य है?जानिए सब कुछ

लोन रिस्ट्रक्चरिंग के लिए अप्लाई करते समय क्या डॉक्युमेंट देने होंगे?

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
लोन रिस्ट्रक्चरिंग के लिए अप्लाई करते समय क्या डॉक्युमेंट देने होंगे?
i
लोन रिस्ट्रक्चरिंग के लिए अप्लाई करते समय क्या डॉक्युमेंट देने होंगे?
(फोटो: PTI)

advertisement

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन रिस्ट्रक्चरिंग की योग्यता जानने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. SBI के ग्राहक इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर योग्यता चेक कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देशों के बाद, SBI ने अपने ग्राहकों को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से राहत देने के लिए रिस्ट्रक्चरिंग पॉलिसी जारी की है.

इस पॉलिसी में हाउसिंग, एजुकेशन, ऑटो और पर्सनल लोन शामिल रहेंगे. ग्राहक जब SBI के पोर्टल पर लॉगिन करेंगे तो उन्हें अपना अकाउंट नंबर डालना होगा. इसके बाद OTP के जरिए वैलिडेशन होगा और फिर कुछ जरूरी जानकारी के बाद उन्हें पॉलिसी के लिए अपनी योग्यता का पता चलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को एक रेफेरेंस नंबर दिया जाएगा.  

ये रेफेरेंस नंबर 30 दिनों के लिए वैध होगा और इस दौरान ग्राहक ब्रांच जाकर औपचारिकताओं को पूरा कर सकते हैं. रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और ब्रांच में कुछ कार्रवाई के बाद पूरी हो जाएगी.

लेकिन रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया के लिए योग्य कौन होगा? क्या लोन की कीमत में कोई बदलाव होगा? इन सब सवालों के जवाब जानिए.

इस प्रक्रिया के तहत योग्य कौन होगा?

कोई भी ग्राहक कोरोना वायरस महामारी से इन सूरतों में प्रभावित माना जाएगा:

  • सैलरी/इनकम फरवरी 2020 के मुकाबले अगस्त 2020 में घट गई हो.
  • लॉकडाउन पीरियड में सैलरी सस्पेंड/कम हुई हो.
  • नौकरी गई हो या बिजनेस बंद हो गया है.
  • लॉकडाउन में बंद हुआ हो, या फिर यूनिट/बिजनेस/शॉप की गतिविधि में कमी आई हो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोन रिस्ट्रक्चरिंग के लिए अप्लाई करते समय क्या डॉक्युमेंट देने होंगे?

इन डॉक्युमेंट्स की कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी या फिर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ देनी होंगी:

  • फरवरी 2020 और हाल की सैलरी स्लिप.
  • मोरेटोरिम पीरियड (ज्यादा से ज्यादा 24 महीने) के खत्म होने के तुरंत बाद की अनुमानित सैलरी/इनकम का डिक्लेरेशन.
  • नौकरी जाने के मामले में डिस्चार्ज लेटर.
  • फरवरी 2020 से एप्लीकेशन देने के 15 दिन पहले तक का सैलरी अकाउंट का स्टेटमेंट (सैलरीड एम्प्लॉईज के मामले में) और बिजनेसमैन/सेल्फ-एम्प्लॉयड/प्रोफेशनल्स के मामले में ऑपरेटिंग अकाउंट का स्टेटमेंट.
  • बिजनेसमैन/सेल्फ-एम्प्लॉयड/प्रोफेशनल्स की तरफ से डिक्लेरेशन कि कोरोना वायरस की वजह से बिजनेस प्रभावित हुआ है.

क्या लोन की प्राइसिंग बदल जाएगी?

हां, लोन की बची हुई अवधि के लिए मौजूदा प्राइसिंग पर अतिरिक्त 0.35% सालाना का ब्याज देना पड़ेगा.

बैंक कितने दिनों में प्रक्रिया पूरी कर देगा?

सामान्य रूप से आपके एप्लीकेशन देने के 7-10 दिन में बैंक एप्लीकेशन को प्रोसेस कर देगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Sep 2020,07:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT