Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019म्‍यूचुअल फंड के विज्ञापनों में अब लगेगा ग्लैमर का तड़का

म्‍यूचुअल फंड के विज्ञापनों में अब लगेगा ग्लैमर का तड़का

म्‍यूचुअल फंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सेबी की ओर से ये पहल की गई है.

कौशिकी कश्यप
बिजनेस
Updated:
(फोटो: Reuters)
i
(फोटो: Reuters)
null

advertisement

क्या आपने कभी गौर किया है कि म्‍यूचुअल फंड से संबंधित कोई भी विज्ञापन हमें बड़ा बोरिंग-सा लगता है. लेकिन अब इसके ऐड में भी ग्लैमर का तड़का लगने वाला है.

बहुत जल्द शाहरुख खान, अक्षय कुमार या प्रियंका चोपड़ा आपको म्‍यूचुअल फंड में इन्‍वेस्टमेंट करने की सलाह देते नजर आ सकते हैं.

देश में म्‍यूचुअल फंड में इन्‍वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी ने तय किया है कि म्‍यूचुअल फंड के विज्ञापनों में सेलेब्रिटीज को शामिल किया जाए.

साथ ही नए सर्कुलर के अनुसार, म्यूचुअल फंड विज्ञापनों में अब बताना होगा कि फंड हाउस की योजनाओं ने एक-तीन और पांच साल की अवधि में कितना अच्छा परफाॅर्म किया.

दरअसल, म्‍यूचुअल फंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सेबी की ओर से ये पहल की गई है. इससे पहले म्‍यूचुअल फंड प्रोडक्ट के ऐड में सेलेब्रिटीज को लेने पर पाबंदी थी.

हालांकि सेलेब्रिटीज को इंश्योरेंस प्रोडक्ट का ऐड करने की इजाजत पहले से रही है. सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार इंश्योरेंस कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Mar 2017,12:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT