Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाजार में बहार- सेंसेक्स फिर 50000 के पार, निफ्टी में भी उछाल

बाजार में बहार- सेंसेक्स फिर 50000 के पार, निफ्टी में भी उछाल

देश में कोरोना का कहर गहराने के बावजूद शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखा जा रहा है

आईएएनएस
बिजनेस
Published:
i
null
null

advertisement

देश के शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार तीसरे सत्र में जारी रहा और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाकर वापस 50,000 के पार चला गया. निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की उछाल आई.

देश में कोरोना का कहर गहराने के बावजूद शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखा जा रहा है, उधर, वैश्विक बाजारों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिल रहे हैं. सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 329.39 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 49,991.15 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी में बीते सत्र से 99.90 अंकों यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 14,918.95 पर कारोबार चल रहा था

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से एक दिन पहले बुधवार को देश की अर्थव्यवस्था के विकास की संभावनाओं और आने वाले दिनों केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति के रुखों की घोषणा किए जाने पर शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 223.50 अंकों की तेजी के साथ 49,885.26 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,056.06 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,832.35 रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 56.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,875.65 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,939.15 तक उछला, जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,864.55 रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT