Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार में लगातार 6 दिन की गिरावट, आज के लिए क्या हैं संकेत

शेयर बाजार में लगातार 6 दिन की गिरावट, आज के लिए क्या हैं संकेत

बाजार में जाने से पहले हो जाइए लैस. जान लीजिए किन शेयरों पर आज रहेगी नजर.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
निराशाजनक विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में कोहराम, 2 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
i
निराशाजनक विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में कोहराम, 2 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
null

advertisement

शेयर बाजार (Share market) में लगातार छह दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को बाजार में थोड़ा सकारात्मक बदलाव भी अच्छे संदेश की तरह देखा जाएगा. आर्थिक सुधारों में देरी की चिंताओं के बीच बेयर्स (Bears) ने स्पष्ट तौर पर कब्जा जमा लिया है. यहां से अगर बाजार और नीचे जाता है तो फिर बड़ा करेक्शन दिख सकता है. तो शुक्रवार को किन चीजों पर निर्भर करेगा बाजार का मूड, आइए देखते हैं

मोटेतौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी आज सुबह 7:00 बजे 0.85% की उछाल के बाद 10937.00 पर व्यापार कर रहा था. कल यानी गुरुवार को निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः करीब 326 और 1115 पॉइंट्स की भारी गिरावट के बाद लालमें बंद हुए थे. अगर बाजार अपनी वोलटॅलिटी में कमी नहीं ला पाया और अंतर्राष्ट्रीय संकेत कमजोर रहे तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक निफ्टी 10,200 के स्तर को भी छू सकता है.

विदेशी बाजार में क्या हो रहा है?

  • एशिया में दक्षिण कोरिया, जापान, हॉन्ग कोंग के बाजारों में पॉजिटिव शुरूआत दिख रही है. चीन का बाजार अभी शुरुआत में स्थिर है, जबकि इंडोनेशिया में बाजार लाल निशान में है.
  • यूएस का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार के व्यापार में पॉजिटिव साइड पर थोड़े बदलाव के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स 0.20% यानी करीब 52.31 पॉइंट्स ऊपर था. नैस्डेक कम्पोजिट में भी यह बदलाव +0.37% से ऊपर नहीं पहुंच पाया. इस मामूली उछाल का प्रमुख कारण टेक सेक्टर के स्टॉक्स रहे.
  • मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक पिवोट चार्ट्स के आधार पर निफ्टी 50 के लिए पहले 10725.37 और फिर 10645.23 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 10950.47 और 11095.43 रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुंचने के बाद मार्केट सुधार देख सकता है.
  • वोलटॅलिटी इंडेक्स (VIX) गुरुवार को 12.01% की जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद 23.51 पर रहा, जो कि बाजार में जल्दी सुधार की स्थिति के सन्देश नहीं देता है. सितम्बर माह की डेरिवेटिव एक्सपायरी भी गुरुवार को VIX में वृद्धि का महत्वपूर्ण कारण रही, निवेशकों को इस महत्वपूर्ण सूचक पर नजर बनाए रखना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार की इनपर भी रहेगी नजर-

एसएंडपी (S&P) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र को कोविड संकट से उबरने में ज्यादा समय लग सकता है. भारत इस दौर से ऊबरने में 2023 तक का समय ले कर सबसे देरी से सुधरने वाले देशों में हो सकता है.

भारतीय रिजर्व बैंक अब पहले घोषित ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) की जगह स्पेशल ओएमओ में संलग्न होगा. अक्टूबर 1 को घोषित इस प्रक्रिया के अंतर्गत केंद्रीय बैंक 10,000 करोड़ के सिक्योरिटीज की खरीद और बिक्री साथ करेगा जिससे कि बाजार में तरलता पुराने स्तर पर रहे. जहां लम्बी अवधि वाले बांड्स, इत्यादि की खरीद होगी वहीं छोटी अवधि के इंस्ट्रूमेंट्स की बिक्री. इस तरह के कदम को ऑपरेशन ट्विस्ट भी कहा जाता है.

29 सितम्बर को लॉन्च होने वाले यूटीआई एएमसी आईपीओ की मदद से भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा इस कम्पनी में अपनी-अपनी हिस्स्सेदारी को 8.25% से घटाएंगे. इसी महीने की 29 तारीख को ही मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का 444 करोड़ का आईपीओ भी खुलेगा.

बल्क डील्स में गुरुवार को वैनगार्ड ग्रुप ने डिक्सॉन टेक्नो (इंडिया) में करीब 64 हजार शेयर खरीदे. इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजी लिमिटेड ने जी एंटरटेनमेंट में लगभग 50 लाख शेयरों की बड़ी खरीद की.

इन स्टॉक्स पर होगी नजर

  • रेमंड (Raymond)- कम्पनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के माध्यम से 100 करोड़ जुटाए जाएंगे.
  • टीसीएस (TCS) ने यूएस और कनाडा आधारित फैशन अपैरल ब्रांड 'मॉरिसेस' (Maurice) से टेक क्षेत्र में प्रोजेक्ट हासिल किया.
  • पीजीसीआईएल (PGCIL)- के गुरुवार को दाखिल की गयी बीएसई फाइलिंग में बताया गया कि शेयरधारकों ने कम्पनी में बांड्स की मदद से 10000 करोड़ रेज (raise) करने के प्लान को स्वीकृत कर दिया.
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)- ने सम्पो रोसेनलॉ में अपनी हिस्सेदारी करीब 25% बढ़ाई.
  • निप्पन लाइफ (Nippon life)- कम्पनी को तीन सालों के लिए पोस्ट ऑफिस लाइफ इन्स्योरेन्स फंड एवं रूरल पोस्ट ऑफिस लाइफ इन्स्योरेन्स फंड चलाने का जॉइंट मैंडेट मिला.
  • डीएलएफ (DLF)- लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मिड-इनकम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करने की तैयारी में है.
  • रिट्स (Rites) ने 205.85 करोड़ के रोड ओवरब्रिज निर्माणों का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया.

बोर्ड/अनलिस्ट्स/इन्वेस्टर्स मीटिंग

इस हफ्ते के व्यापार के लिए आखिरी दिन 25 सितम्बर को आयशर मोटर्स, अतुल ऑटो, नेस्ले इंडिया समेत अन्य कई कंपनिया इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स, बोर्ड मीटिंग करेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Sep 2020,07:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT