Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? इन स्टॉक्स पर होगी नजर

Stock Market: शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? इन स्टॉक्स पर होगी नजर

15 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने नेट रूप से 424.74 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 16 November 2021</p></div>
i

Share Market Prediction 16 November 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: बीते दिन सोमवार 15 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ था. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 0.05% या 32 अंक की बढ़त के साथ 60,718 पर क्लोज हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 0.04% या 6.7 चढ़कर 18,109 पर बंद हुआ था. फार्मा और FMCG स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. वहीं, मेटल और चुनिंदा फाइनेंशियल सर्विस शेयरों में बिकवाली का दबाब रहा.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि निफ्टी के लिए 20 डे मूविंग एवरेज यानी 18,040 का स्तर बहुत महत्वपूर्ण स्तर है. अगर इंडेक्स इसके ऊपर जाता है तो ये 18,200 से 18,275 के लेवल तक जाता दिख सकता है. वहीं, दूसरी तरफ अगर इंडेक्स 18,040 के नीचे आता है तो निफ्टी 18,000 से 17,925 के स्तर को टेस्ट कर सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

अमेरिकी शेयर बाजारों में फ्लैट कारोबार रहा. S&P 500 इंडेक्स, नैस्डैक और डाउ जोन्स बिना किसी बड़े बदलाव के साथ सपाट बंद हुए.

सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स 0.64% और चीन का संघाई कम्पोजिट 0.3% ऊपर ट्रेड कर रहा है.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:45 बजे 0.34% यानी 62.5 अंक की उछाल के साथ 18,201.5 पर कारोबार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 16 नवंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 18,050.4 और उसके नीचे 17,991.4 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,189.3 और 18,269.2 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

15 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने नेट रूप से 424.74 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी मार्केट में नेट रूप से 1,524.67 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बल्क डील:

PB Fintech: कैपिटल रिसर्च एंड मैनेजमेंट कंपनी ए/सी न्यू वर्ल्ड फंड इंक ने 1,192.96 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 34,18,354 इक्विटी शेयर खरीदे.

Stocks In News Today: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Escorts: कंपनी 21 नवंबर से अपने ट्रैक्टरों की कीमत बढ़ाएगी. 18 नवंबर को कंपनी डिबेंचर/QIP/राइट्स इश्यू के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करेगी.

Capri Global Capital: राज कुमार आहूजा ने कंपनी के समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दिया.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

16 नवंबर आयशर मोटर्स, वोडाफोन आईडिया, ट्राइडेंट, NIIT, त्रिवेणी टरबाइन , टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और मनापापुरम फाइनेंस की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2021,07:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT