Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: बजट से बाजार निराश,सेंसेक्स और निफ्टी गिरे

Share Market: बजट से बाजार निराश,सेंसेक्स और निफ्टी गिरे

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बजट से बाजार बुरी तरह निराश, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट 
i
बजट से बाजार बुरी तरह निराश, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट 
(फोटो : द क्विंट )

advertisement

मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट (2019-20) पेश हो गया है. इस बार आम टैक्सपेयर को कोई छूट नहीं दी गई है. जबकि अमीरों पर टैक्स बोझ बढ़ा है. बजट में अफोर्डेबल हाउसिंग को बूस्ट देने के लिए प्रावधान किए गए हैं.इससे पहले 4 जुलाई को संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया गया. बजट का बाजार पर क्या असर हुआ. यहां मिलेंगे शेयर बाजार के पल-पल के अपडेट्स

सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार के इंडेक्स में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सेंसेक्स में 68.81 प्वाइंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 39,908.06 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में 21.20 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई और यह 11,938 पर बंद हुआ. लगभग 1222 शेयरों के दाम बढ़े और 1195 शेयरों के दाम में गिरावट दर्ज की गई. 172 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

यूपीएल, भारती एयर टेल, अल्ट्रा टेक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़े, जबकि यस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, जी इंटरटेनमेंट और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में कमी दर्ज की गई.

मेटल और फार्मा सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, आईटी और इन्फ्रा सेक्टर में सभी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई.

बजट में क्या होगा जानिए दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट बसंत माहेश्वरी से

बसंत माहेश्वरी के मुताबिक सरकार बजट में मार्केट को खुश करने के लिए 2018 में लगाए गए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) को हटा सकती है और निजीकरण की शुरुआत कर सकती है.

“अगर सरकार निजीकरण करे तो सरकार के पास पैसे आएंगे. सरकार के पास पैसे नहीं हैं और जब तक पैसे नहीं आएंगे, सरकार अर्थव्यवस्था को रफ्तार नहीं दे पाएगी.”

Rupee Market: रुपये की धीमी शुरुआत, बॉन्ड यील्ड में तेजी

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. रुपया 0.10 परसेंट कमजोरी के साथ 68.58 के स्तरों पर खुला है.

Market Updates: बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, Sensex 100 प्वाइंट चढ़कर खुला

बजट के पहले बाजार में अच्छी तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 100 प्वाइंट तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और अब इसने 40,000 का स्तर पार कर दिया है. वहीं निफ्टी में भी करीब 30 प्वाइंट की तेजी दिख रही है.

बाजार में खरीदारी हावी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ज्यादातर शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

निफ्टी के इन शेयरों में दिख रही है तेजी

बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इन शेयरों में एक्शन दिख रहा है

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  • HDFC बैंक
  • HDFC
  • L&T
  • कोटक महिंद्रा बैंक

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  • हिंडाल्को
  • भारती एयरटेल
  • टाइटन
  • यस बैंक


बाजार ने गंवाई तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Budget LIVE | बजट की सबसे सरल और सटीक कवरेज

बाजार में कमजोरी, Sensex 100 प्वाइंट टूटा

IT शेयरों में कमजोरी, निफ्टी IT इंडेक्स 0.7% टूटा

तेल कंपनियों में कमजोरी

सरकार के पेट्रोल डीजल पर सेस लगाने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में कमजोरी दिख रही है. IOC, HPCL, BPCL के शेयर टूटे.

इम्पोर्टेड कारें होंगी महंगी

मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू , ऑडी, वोल्व और जगुआर लैंड रोवर जैसी पूरी तरह आयातित कारें अब और महंगी होंगी. इन पर कस्टम ड्यूटी 25 फीसदी से बढ़ा कर 30 फीसदी कर दी गई है.

सेंसेक्स और निफ्टी गिरे

बजट शेयर बाजार को बूस्ट नहीं दे पाया. बजट प्रावधानों से निराश शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 394.67 गिर कर 39,513.39 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 135.60 प्वाइंट घट कर 11,811.20 पर पहुंच गया.

यस बैंक,एनटीपीसी, यूपीएल एंड एमएंडएम और वेदांता के शेयर निफ्टी में सबसे अधिक गिरे. जबकि इंडिया बुल्स हाउसिंग, इंडसइंड, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई के शेयर में एक से तीन फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट आई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jul 2019,08:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT