Home Business शेयर मार्केट में फिर उछाल, निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त पर, ये रही वजहें
शेयर मार्केट में फिर उछाल, निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त पर, ये रही वजहें
बाजार में ये उछाल शेयरों में तेज खरीदारी के चलते देखने को मिल रही है
द क्विंट
बिजनेस
Published:
i
(फोटो: iStock )
null
✕
advertisement
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 48 अंको की उछाल के साथ पहली बार 9,360 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी में 0.51 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है.
वहीं बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी 30 हजार के पार चला गया. सेंसेक्स 231 अंकों की उछाल के साथ 30,126 अंकों पर बंद हुआ.
बाजार में ये उछाल शेयरों में तेज खरीदारी के चलते देखने को मिल रहा है. गुरुवार को बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो सेक्टर में ज्यादा खरीदारी हुई है.
शेयर बाजार में उछाल के कारण क्या हैं ?
अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और उसे पहले जैसा ही रखने का फैसला लिया है. इसका असर दुनियाभर के साथ भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला.
कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणाम से भी शेयर मार्केट को मजबूती मिली है.
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को बैंकों के डूबे कर्ज यानी NPA को लेकर बैंकिंग रेंग्युलेशन एक्ट में सुधार का बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिये रिजर्व बैंक कानून में संशोधन कर रिजर्व बैंक को ज्यादा अधिकार देने का फैसला किया है. इसका असर भी शेयर बाजार पर पड़ा है.
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को राष्ट्रीय इस्पात नीति को भी मंजूरी दी है. इसका भी बाजार में सकारात्मक असर रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)