Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स करीब 150 प्वाइंट गिरकर बंद

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स करीब 150 प्वाइंट गिरकर बंद

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

लाल निशान में खुले शेयर बाजार

बाजार ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की है. सेंसेक्स सुबह 90 अंक की गिरावट के साथ 37,918 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 11450 के नीचे फिसल गया. Nifty की शुरुआत भी 23 अंकों की गिरावट के साथ 11,445 के स्तर पर हुई.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी दिखी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 150 प्वाइंट तो वहीं निफ्टी भी करीब 40 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ. आज के कारोबार में SBI के शेयर में करीब 4% की गिरावट देखने को मिली. आज के बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में तेजी दिखी. आज आयशर के शेयर में चौंकाने वाली तेजी दिखी. आयशर का शेयर करीब 6% चढ़कर बंद हुआ. PSU बैंकों में गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स 155 प्वाइंट गिरकर 37,869 पर बंद

निफ्टी 41 प्वाइंट गिरकर 11,429 पर बंद

PSU बैंकों में खासी गिरावट देखने को मिली

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में तेजी दिखी

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. SBI
  2. GAIL
  3. सन फार्मा
  4. टाटा मोटर्स
  5. वेदांता

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. आयशर मोटर्स
  2. BPCL
  3. HPCL
  4. M&M
  5. हीरो मोटोकॉर्प

इन शेयरों में तेजी

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में Yes Bank, भारती एयरटेल, Eicher Motors एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, ONGC, HUL, मारुति, TCS, पावरग्रिड 5 से 1.90 फीसदी तक बढ़े हैं.

(फोटो: nseindia.com)

3 साल के अपने निचले स्तर पर जेट एयरवेज के शेयर

जेट एयरवेज ने पहली तिमाही के नतीजों का एेलान नहीं किया है जिसके बाद से उसके शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबार के दौरान यह 52 सप्ताह के निचले स्तर 252 रुपये पर आ गया है. जेट के शेयरों में 14.5% की गिरावट है. इसका शेयर 2 जुलाई के बाद से 12 प्रतिशत टूट चुका है. कंपनी का शेयर 5 जनवरी 2018 को 52 सप्ताह के उच्चस्तर 883.65 रुपये पर पहुंचा था.

PSU बैंक के शेयरों में गिरावट

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल है. PSU बैंक के शेयरों में गिरावट का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. SBI, Union Bank, Indian bank, कोल इंडिया, सन फार्मा, HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक 2 से 0.85 फीसदी तक गिरे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

15 पैसे कमजोर होकर खुला रुपया

रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे टूटकर 68.83 के स्तर पर खुला है. रुपये में कल भी कमजोरी देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 6 पैसे गिरकर 68.68 के स्तर पर बंद हुआ था.

अमेरिकी बाजार में भी कमजोरी, डॉव जोंस और एसऐंडपी फिसले

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में एनर्जी और वित्तीय शेयरों में गिरावट से डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 कमजोरी के साथ बंद हुए.

गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 74.52 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ 25,509.23 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 3.45 की बढ़त के साथ 7,891.78 पर बंद हुआ. साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 4.12 अंक की गिरावट के साथ 2,853.58 पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में गिरावट

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन एशियाई बाजारों में चौतरफा गिरावट हुई. जापान समेत सभी बाजारों में नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.

भारतीय समय के मुताबिक 8.25 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 104 अंक या 0.46% की गिरावट के साथ 22,494 पर है. दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 118 अंक या 0.42% की गिरावट के साथ 28,489 पर चल रहा है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 5 अंक की मामूली कमी के साथ 2,789.69 पर कारोबार कर रहा है.

  • गुरुवार को सेंसेक्स 137 प्वाइंट चढ़कर 38,024 पर बंद
  • निफ्टी 22 प्वाइंट चढ़कर 11,472 पर बंद
  • प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी
  • मेटल शेयर जैसे हिंडाल्को, वेदांता भी भागे
  • रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर जमकर भागा

गुरुवार को बाजार का हाल

गुरुवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स करीब 140 प्वाइंट तो निफ्टी करीब 20 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ. कल के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के शेयर करीब 4-4% चढ़े. मेटल शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. वेदांता, हिंडाल्को जैसे शेयरों में खासी तेजी देखने को मिली. वहीं फार्मा शेयरों में हल्की बिकवाली दिखी. रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर जमकर भागा. बाजार के बंद होते तक रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर करीब 9% चढ़कर बंद हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Aug 2018,08:54 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT