Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sensex 250 अंक मजबूत, डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 70 के पार

Sensex 250 अंक मजबूत, डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 70 के पार

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(फोटो: Dhiraj Singh/Bloomberg)
i
null
(फोटो: Dhiraj Singh/Bloomberg)

advertisement

Sensex 37,900 के पार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. IT, बैंकिंग, FMCG के शेयरों में तेजी से Sensex 37,900 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा. सेंसेक्स सुबह 12.30 बजे 260 अंकों की बढ़त के साथ 37,909 पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 88 अंक की उछाल के साथ 11,442 पर कारोबार कर रहा है.

खुदरा महंगाई दर 9 महीने के निचले स्तर पर

सस्ते खाद्य उत्पादों की वजह से जुलाई में खुदरा महंगाई दर घट कर 4.17% रही, जो पिछले 9 महीनों में सबसे कम है.

इससे पहले जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर पांच महीने के उच्च स्तर पर 4.92% थी, जबकि जुलाई 2017 में सीपीआई 2.36% रही थी.

Sensex 37,800 के पार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. Sensex 37,800 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा. सेंसेक्स सुबह 11.30 बजे 170 अंक की बढ़त के साथ 37,813 पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 55 अंक की तेजी के साथ 11,410 पर कारोबार कर रहा है.

इन शेयरों में गिरावट

दिग्गज शेयरों में L&T, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, वेदान्ता, टीसीएस, सन फार्मा, ONGC, मारुति 2.30 से 1.08  फीसदी तक लुढ़के हैं.

(फोटो: nseindia.com)

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट

रुपये अपने अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया जोरदार गिरावट के साथ 70 के पार पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया अबतक से सबसे निचले स्तर 70.08 पर है. मंगलवार की सुबह रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ खुला था. इसस पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 69.93 पर पहुंच गया था.

(फोटो: Bloomberg Quint)

फार्मा को छोड़ सभी सेक्टरों में खरीददारी

कारोबार के दौरान फार्मा को छोड़ सभी सेक्टरों में खरीददारी दिख रही है. दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, HDFC, आईटीसी, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, Ultra Tech Cement, रिलायंस इंडस्ट्रीज, SBI, HUL 0.26 से 1.52 फीसदी तक चढ़े हैं.

(फोटो: nseindia.com)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नतीजों के बाद टाटा स्टील के शेयरों में तेजी

जून तिमाही में मुनाफे के बाद टाटा स्टील के शेयरों में तेजी है. कंपनी का तिमाही मुनाफा 921.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,933.8 करोड़ रुपये रहा. टाटा के शेयर आज 3.2 प्रतिशत बढ़कर 587 रुपये तक पहुंच गए.

  • रेवेन्यू 27.6 प्रतिशत बढ़कर 37,833 करोड़ रुपये हो गया.
  • नेट प्रॉफिट 1,954 करोड़ रुपये हो गया
  • एबिटा 30 फीसदी बढ़कर 6,468 करोड़ रुपये हो गया

रुपया 8 पैसे बढ़कर 69.85 पर खुला

सोमवार को ऐतिहासिक गिरावट के बाद रुपये की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे बढ़कर 69.85 के स्तर पर खुला. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 01.11 रुपये टूटकर 69.93 पर बंद हुआ था. ये अबतक का सबसे निचला स्तर है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

हरे निशान में खुले शेयर बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. सेंसेक्स 101 अंक बढ़कर 37,746 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 25 अंकों की तेजी के साथ 11,381 के स्तर पर हुई.

एशियाई बाजारों में जापान छोड़ सभी में गिरावट

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन एशियाई बाजारों में गिरावट है. तुर्की की करेंसी में लीरा में गिरावट का असर एशियाई बाजारों में भी दिखने लगा है. मंगलवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है. जापान को छोड़ सभी बाजारों में नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. सभी प्रमुख एशियाई बाजारों के 1% से अधिक की गिरावट है.

भारतीय समय के मुताबिक 8.45 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 254 अंक या 1.17% की तेजी के साथ 22,112.09 पर है. दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 270 अंक या 0.97% की गिरावट के साथ 27,665 पर चल रहा है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 13 अंक की गिरावट के साथ 2,772.37 पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार को बाजार का हाल

सोमवार को बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली, निफ्टी 11,400 के नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स में करीब 220 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली. रिलायंस के शेयर में गिरावट दिखी. रुपए में खासी कमजोरी से आज आईटी शेयरों में तेजी दिखी.

  • सेंसेक्स 224 प्वाइंट गिरकर 37,645 पर बंद
  • निफ्टी 74 प्वाइंट गिरकर 11,356 पर बंद
  • रुपये में रिकॉर्ड गिरावट
  • रुपए में कमजोरी का IT शेयरों को मिला फायदा
  • ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में गिरावट दिखी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Aug 2018,08:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT