Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, रिलायंस में 3% की तेजी

सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, रिलायंस में 3% की तेजी

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(फोटो: twitter)
i
null
(फोटो: twitter)

advertisement

बढ़त का साथ खुले शेयर बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स सुबह 90 अंक की बढ़त के साथ 37,756 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 23 अंकों की बढ़त के साथ 11,412 के स्तर पर हुई.

(फोटो: Bloomberg Quint)

बुधवार को बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली. दो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. बैंक निफ्टी 28,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा. बाजार की शानदार तेजी के पीछे रिलायंस और ONGC शेयरों का हाथ रहा. रिलायंस और ONGC दोनों शेयरों में करीब 3% की तेजी देखने को मिली. बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. सेंसेक्स करीब 90 प्वाइंट की तेजी के साथ खुला. कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में और बढ़त देखने को मिली और बाजार आज दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ. आज ल्यूपिन के शेयर में बड़ी गिरावट दिखी. ल्यूपिन का शेयर करीब 5% गिरा.

  • सेंसेक्स 222 प्वाइंट चढ़कर 37,888 पर बंद
  • निफ्टी 61 प्वाइंट चढ़कर 11,450 पर बंद
  • रिलायंस में 3% की तेजी
  • ल्यूपिन के शेयर में करीब 5% की गिरावट
(फोटो:ब्लूमबर्ग क्विंट)

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. रिलायंस
  2. ONGC
  3. बजाज फाइनेंस
  4. ICICI बैंक
  5. भारती इंफ्राटेल

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. ल्यूपिन
  2. मारुति सुजुकी
  3. HPCL
  4. BPCL
  5. ग्रासिम

शिखर पर सेंसेक्स-निफ्टी तो निवेशकों की खुशी क्यों नहीं दिखती

रिकॉर्ड हाई पर निफ्टी

बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में तेजी है. लगातार तीसरे दिन Nifty नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

  • 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,443 की नई ऊंचाई को छुआ.
  • 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
  • 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की आमदनी और मुनाफे में कमी

वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की नेट प्रॉफिट 6.9% घटी. जिसके बाद अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5% की गिरावट देखने को मिल रही है.

कंपनी की नेट प्रॉफिट 8,548 करोड़ रुपये से घट कर 7,954 रह गयी, जबकि इसका मुनाफा 141 करोड़ रुपये से 49.1% की गिरावट के साथ 80 करोड़ रुपये रह गया.

शेयर बाजार में तेजी, Sensex 37,800 के पार

बुधवार को बाजार की सपाट शुरुआत हुई. सेंसेक्स सुबह 90 अंक की बढ़त के साथ 37756 के स्तर पर खुला. लेकिन फिलहाल सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 160 अंक की तेजी के साथ 37,818 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी की शुरुआत 36 अंकों की बढ़त के साथ 11,425 के स्तर पर हुई.

इन शेयरों में गिरावट

भारती एयरटेल, एचडीएफसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, विप्रो, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, इंडसइंडस बैंक 1.2 से 0.16 फीसदी तक गिरे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेटल शेयरों में तेजी

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में HINDALCO, Jindal Steel, ओएनजीसी, वेदांता, सन फार्मा, एमएंडएम, मारुति, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक 0.21 से 0.90 फीसदी तक बढ़े हैं.

Nifty 11,400 के नीचे

बुधवार को बाजार की सपाट शुरुआत हुई. सेंसेक्स सुबह 90 अंक की बढ़त के साथ 37756 के स्तर पर खुला. लेकिन दिग्गज ICICI बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा, एचडीएफसी, मारुति और टीसीएस में कमजोरी से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 134 अंक टूट गया है. फिलहाल सेंसेक्स 37,696 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं निफ्टी की शुरुआत 23 अंकों की बढ़त के साथ 11,412 के स्तर पर हुई. लेकिन अभी निफ्टी 20 अंक की गिरावट के साथ 11,396 पर कारोबार कर रहा है.

आज खुलेगा क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण का IPO

बंगलुरु बेस्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण आज अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी 630 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 501 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे.

कंपनी ने 35 शेयरों के लॉट साइज वाले इस इश्यू के जरिए 1131 करोड़ रुपए तक जुटाने का लक्ष्‍य रखा है. आईपीओ 8 से 10 अगस्त के बीच खुला रहेगा.

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 68.66 के स्तर पर खुला. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 20 पैसे की बढ़त के साथ 68.68 के स्तर पर बंद हुआ था.

अमेरिकी बाजार में भी तेजी

मंगलवार को बेहतर वित्तीय नतीजों के सहारे अमेरिकी बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. नैस्डैक लगातार छठे दिन चढ़ा, जबकि एनर्जी और इंडस्ट्रियल शेयरों में बढ़त से एसऐंडपी लगातार चौथे दिन मजबूत हुआ. उधर वहीं यूरोपीयन बाजार भी बढ़ोतरी के साथ बंद हुए.

मंगलवार को Dow Jones Industrial Average 126.73 अंक की मजबूती के साथ 25,628.91 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 23.99 अंक की बढ़त के साथ 7,883.66 पर बंद हुआ. साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 8.05 अंक या 0.28% की बढ़ोतरी के साथ 2,858.45 पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत हुई. चीन को छोड़कर सभी बाजारों में सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.

भारतीय समय के मुताबिक 8.45 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 87 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 22,750 पर है. दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 62 अंक या 0.61% की तेजी के साथ 28,310 पर चल रहा है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 15 अंक की गिरावट के साथ 2,764 पर कारोबार कर रहा है.

मंगलवार को बाजार का हाल

मंगलवार को बाजार ने सीमित दायरे में कारोबार किया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ. लेकिन निफ्टी और सेंसेक्स फ्लैट बंद हुए. निफ्टी ऊंचाई पर खुला पर उसमें ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिली. निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. टाइटन के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. मीडिया और मेटल शेयरों में खरीदारी दिखी. सरकारी बैंकों में खासी गिरावट देखने को मिली.

  • सेंसेक्स 26 प्वाइंट गिरकर 37,666 पर बंद
  • निफ्टी 2 प्वाइंट चढ़कर 11,390 पर बंद
  • मीडिया और मेटल शेयरों में खरीदारी हुई
  • सरकारी बैंकों के शेयर में कमजोरी दिखी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Aug 2018,08:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT