advertisement
गुरुवार को बाजार में शुरुआत तो कमजोरी के साथ हुई लेकिन अब बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. अब सेंसेक्स करीब 50 प्वाइंट्स वहीं निफ्टी 10 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए में भी तेजी लौट आई है.
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. गिरावट ज्यादा थी लेकिन आखिरी वक्त की खरीदारी की वजह से बाजार थोड़ा संभल गया. हालांकि आखिर ये गिर कर बंद हुआ.
सेंसेक्स 35.78 प्वाइंट गिर कर 390131.55 पर बंद हुआ. निफ्टी 6.50 प्वाइंट गिर कर 11748.20 पर बंद हुआ. 721शेयरों के दामों में इजाफा दर्ज हुआ जबकि 1780 शेयरों में गिरावट रही. 149 शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ.
येस बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग, इंड्सइंड बैंक, भारती इन्फ्राटेल और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर निफ्टी में सबसे अधिक गिरे. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, आईओसी, जी एंटरटेनमेंट और बीपीसीएल के शेयरों के दाम में इजाफा हुआ.
1 मई मंगलवार को महाराष्ट्र दिवस के चलते बाजार बंद रहे
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. रुपया 0.1% कमजोरी के साथ 69.63 रुपए प्रति डॉलर के स्तरों पर पहुंचा है.
एशियाई कारोबार में हल्की कमजोरी देखने के बाद भारतीय बाजारों में भी कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कमजोरी के साथ खुले हैं. निफ्टी 11,700 के ऊपर कारोबार कर रहा है.
बाजार में बिकवाली हावी है. नेशनल स्टॉक एकसचेंज पर 786 कंपनियों में बिकवाली देखने को मिल रही है तो वहीं सिर्फ 598 कंपनियों खरीदारी हो रही है.
निक्केई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल में गिरावट देखी गई है. मार्च में 52.6 के मुकाबले 51.8 PMI रहा.
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर इस वक्त अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. इंट्रा डे में शेयर 1.5% चढ़ा चुका है.
गुरुवार को यूरोपीय बाजारों कैक, डेन, एफटीएसई की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है.
बाजार में आज गिरावट का दौर रहा. सेंसेक्स 50.12 प्वाइंट गिर कर 38,981.43 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 23.40 प्वाइंट गिर कर 11,724.75 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टीसीएस में काफी गिरावट दर्ज की गई. जबकि येस बैंक के शेयरों मे तेजी दर्ज की गई. सेक्टर के हिसाब से देखें तो बीएसआई के आईटी, टेक, बैंक और ऑटो इंडिकेटर्स में गिरावट दर्ज की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)