Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाजार के लिए बेहद खराब दिन, रुपया कमजोर और क्रूड में तेजी 

बाजार के लिए बेहद खराब दिन, रुपया कमजोर और क्रूड में तेजी 

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर.

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex 800 अंक तक टूटा
i
शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex 800 अंक तक टूटा
(फोटो: iStock)

advertisement

गुरुवार को शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट दिखी. रुपया में कमजोरी और ब्रेंट क्रूड ने बाजार ने मूड बेहद खराब कर दिया. कारोबारी सत्र के दौरान Sensex आज 806 अंक और Nifty 259 अंक गिरकर बंद हुआ.

वीकली एक्सपायरी के दिन आज बैंक निफ्टी में भी 250अंकों की भारी गिरावट रही, जिसने बाजार को और पीछे खींचने का काम किया. यही नहीं, विदेशी निवेशकों की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली ने भी बाजार में काफी उथल-पुथल मचा दी है. आज जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हो रही है उनमें ऑयल मार्केटिंग, बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयर शामिल हैं.

डगमगाया निवेशकों का भरोसा

इधर, Dollar के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. रुपया आज 73.60 के स्तर पर खुला और इसके बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 73.78/$ के नए निचले रिकॉर्ड स्तर को छुआ.

तेल की कीमतों में राहत देने के बाद तेल कंपनियों में बिकवाली-

आज सरकार के पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती करने के फैसले के बाद तेल कंपनियों में खासी बिकवाली देखने को मिली.

तेल कंपनियों पर बोझ डालने से गिरे शेयर

  • भारत पेट्रोलियम - 10%
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम- 15%
  • इंडियन ऑयल- 10%
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज- 7%

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. HPCL
  2. BPCL
  3. IOC
  4. ONGC
  5. रिलायंस

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. ICICI बैंक
  2. भारती इंफ्राटेल
  3. अल्ट्राटेक सीमेंट
  4. एक्सिस बैंक
  5. L&T

ICICI बैंक से चंदा कोचर का इस्तीफा

चंदा कोचर ने ICICI बैंक छोड़ा

बोर्ड ने चंदा कोचर का इस्तीफा मंजूर किया

संदीप बख्शी होंगे नए एमडी और सीईओ

Nifty में गिरने वाले टॉप-5 शेयर

आज ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली दिख रही है. निफ्टी में गिरने वाले टॉप 5 शेयरों में सबसे ऊपर Eicher Motor का शेयर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर है. वहीं, हीरो मोटकॉप और बजाज फाइनेंस के शेयर में भी बड़ी गिरावट है.

(फोटो: NSE)

NIFTY में बढ़ने और गिरने वाले टॉप-5 शेयर

बाजार में इस गिरावट के बीच इन शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.

Nifty में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर

(फोटो: NSE)

Nifty में गिरने वाले टॉप-5 शेयर

शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रही है. दिग्गज शेयरों में Reliance 4.85%, TCS 3.27%, टेक महिंद्रा 4.75%, एचडीएफसी 2.49%, एचयूएल 2.16%, मारुति 1.98% तक गिरे हैं.

(फोटो: NSE)

क्या है लुढ़कते शेयर बाजार और IL&FS संकट की इनसाइड स्टोरी?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Share Market Live: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 600 से ज्यादा अंक गिरकर खुला

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई. गुरुवार को Sensex 634 अंकों की गिरावट के साथ 35,341 पर खुला. वहीं Nifty भी 195 अंकों की गिरावट के साथ 10,663 पर खुला.

(फोटो: Bloomberg Quint)

डॉलर के मुकाबले रुपया 73.73 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला

रुपया ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को रुपये ने अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया है. पहली बार रुपया 74 के करीब पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे की गिरावट के साथ 73.70 के स्तर पर खुला है.

वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 73.34/$ के स्तर पर बंद हुआ. जानकारों की माने तो अभी ये गिरावट और बढ़ सकती है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

Share Market Live: एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में गिरावट है. सबसे ज्यादा कमजोरी हांग कांग के हैंग-सेंग में देखने को मिल रही है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 437 अंक यानि 1.59% की जबरदस्त कमजोरी के साथ 26,653.70 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई 56 अंक यानि 0.055% की गिरावट के साथ 24,054.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में मिला जुला रुख है. शंघाई कंपोजिट 29 अंक की बढ़त के साथ 2,821.35 पर कारोबार कर रहा है. कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.21 फीसदी गिरा है और ताइवान इंडेक्स 132 अंक यानि 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 10,731.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बुधवार को कैसा रहा बाजार का हाल?

बुधवार को बाजार में बड़ी गिरावट का दिन रहा, सेंसेक्स 550 तो वहीं निफ्टी में 150 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली. रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 73.34/$ के स्तर पर बंद हुआ. रुपये में कमजोरी के कारण बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली.

आज सेंसेक्स 36,000 के निर्णायक स्तर के नीचे बंद हुआ तो निफ्टी भी 10,900 के नीचे फिसल गया.

  • सेंसेक्स 550 अंक गिरकर के साथ 35,975 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 150 अंक टूटकर 10,858 के स्तर पर बंद हुआ
  • रुपये में गिरावट, 43 पैसे की गिरावट के साथ 73.34/$ के स्तर पर बंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Oct 2018,08:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT