advertisement
रिलायंस इंफ्रा का दिन आज शेयर बाजार में अच्छा नहीं रहा. कंपनी का शेयर करीब 14% टूट चुका है. और अब ये ऑल टाइम लो पर है.
इन शेयरों में दिख रही है तेजी-
इन शेयरों में है कमजोरी-
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बैंकिंग शेयरों के इंडेक्स बैंक निफ्टी में दिन के निचले स्तरों से करीब 400 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है. बैंकिंग शेयरों में यस बैंक और स्टेट बैंक में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
शुक्रवार को बाजार की उतार-चढ़ाव के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 0.08% तेजी के साथ और निफ्टी 0.11% तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बाजार खुलते ही खरीदारी देखी गई. करीब 721 शेयरों में खरीदारी हो रही है, वहीं 623 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की तेजी के साथ शुरुआत हुई है. रुपया 0.1 परसेंट तेजी के साथ 69.19 के स्तरों पर खुला है.
वहीं आज सोवरेन बॉन्ड के भी लगातार चौथे दिन तेजी से खुलने की उम्मीद है. RBI पॉलिसी का मनी मार्केट, बॉन्ड-यील्ड मार्केट पर अच्छा असर देखने को मिल रहा है.
चुनाव के समय अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार चर्चा का विषय रहा. लोगों की नजरें थी कि नई सरकार इसको लेकर पहला कदम क्या उठाने जा रही है. इस दिशा में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती कर पहला सिग्नल दे दिया है. सिग्नल यही है कि सरकार को महंगाई से ज्यादा कम ग्रोथ की चिंता है. आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. अब यह 5.75 फीसदी हो गया है.
बाजार ने रेपो रेट में कटौती का स्वागत नहीं किया है. सेंसेक्स 553.82 प्वाइंट घट कर 39,520 प्वाइंट पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 177.90 प्वाइंट घट कर 11843.80 पर पहुंच गया.
निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में गेल, इंडिया बुल्स हाउसिंग. इंडसइंड बैंक, यस बैंक और एसबीआई के शेयर शामिल थे. हालांकि कोल इंडिया, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)