Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US-ईरान टेंशन का असर, शेयर बाजार में कमजोरी

US-ईरान टेंशन का असर, शेयर बाजार में कमजोरी

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार का हाल
i
शेयर बाजार का हाल
(फोटो: iStock)

advertisement

मंगलवार को HDFC और रिलायंस की बदौलत बाजार में तेजी

मंगलवार को बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स सुबह 600 प्वाइंट तक की तेजी से कामकाज कर रहा था. वहीं निफ्टी भी अच्छी खासी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन फिर बाजार में ऊपरी स्तरों से हल्की कमजोरी देखने को मिली.

शेयरों के लिहाज से देखें तो एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. वहीं इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बीपीसीएल जैसे शेयरों में कमजोरी देखने को मिली.

Market Opening | बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 300 प्वाइंट टूटा

देश का शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 10.05 बजे 186.27 अंक फिसलकर 40,683.20 पर कारोबार करते देखा गया. निफ्टी भी लगभग 59.20 अंकों की कमजोरी के साथ 11,993.75 पर कारोबार करते देखा गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 294.64 अंकों की गिरावट के साथ 40,574.83 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 113.85 अंकों की कमजोरी के साथ 11,939.10 पर खुला

वोडाफोन आइडिया का शेयर 5 परसेंट चढ़ा

वोडाफोन आइडिया के शेयर में आज गिरते हुए बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर करीब 5% तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेंसेक्स निफ्टी 1 महीने के निचले स्तरों पर

बाजार में कमजोरी गहरा रही है. आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.

Market Closing | बाजार में कमजोरी, US-ईरान टेंशन का असर

आज भारतीय बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिला है. सेंसेक्स 0.13 परसेंट कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.23 परसेंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jan 2020,10:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT